Advertisement

ठुकरियासर में विकास कार्यों में रोड़ा अटका रहे सरपंच पर भड़के ग्रामीण, विधायक ने चार घंटे में चालू करवाई बंद ट्यूबवेल सौंपा ज्ञापनपढ़े पूरी खबर

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ – सवांददाता ब्यूरो चीफ

ठुकरियासर गांव के जागरूक नागरिकों ने हाल ही में पंचायत प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि बीते कुछ दिनों से गांव की एक ट्यूबवेल खराब पड़ी थी, लेकिन उसे सुधारने की जिम्मेदारी होने के बावजूद सरपंच ने जानबूझकर कोई कार्रवाई नहीं की। इसके विपरीत, सरपंच ने इस लापरवाही का दोष विधायक ताराचंद पर मढ़ने का प्रयास किया।ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत क्षेत्र में पहले से ही पंचायत खाता बंद है,जिसका कारण सरकारी रिकॉर्ड में कथित छेड़छाड़ है। इसी बीच सरपंच ने ट्यूबवेल मरम्मत के नाम पर सरकारी फंड के दुरुपयोग और भ्रष्टाचार को अंजाम देने की कोशिश की। गांव के जागरूक नागरिकों ओमनाथ भरत सारस्वत तुलछाराम सारण,हुकनाथ,भोजाराम गोदारा चेतननाथ हडमान गोदारा,कालूराम मोडसरा,केसराराम नाई सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने विधायक ताराचंद को इस समस्या से अवगत कराया। विधायक के संज्ञान में आते ही केवल 4 घंटे में ट्यूबवेल को दुरुस्त करवा दिया गया। इसके साथ ही विधायक ने जल्द ही गांव में दो नई ट्यूबवेल लगवाने का आश्वासन भी दिया।। उल्लेखनीय है कि वर्तमान सरपंच पर पहले से ही कई गंभीर आरोपों में मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें बाबासाहेब अंबेडकर की मूर्ति तोड़ने, सरकारी रिकॉर्ड से छेड़छाड़ करने, सरकारी अधिकारी के साथ शराब पीकर मारपीट करने और अभद्र भाषा का प्रयोग करने जैसे मामले शामिल हैं। पंचायत खाता भी इन्हीं कारणों से जांच के दायरे में है और फिलहाल बंद है। ग्रामीणों ने प्रशासन को ज्ञापन देते हुए मांग की है कि सरपंच के खिलाफ निष्पक्ष और त्वरित जांच की जाए, ताकि गांव का विकास कार्य बाधित न हो और जवाबदेही तय की जा सके।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!