सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सवांददाता ब्युरो चीफ
श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में,आज जेष्ठ के पवित्र महीने में मोतीलाल सुपुत्र दिवंगत गंगाबिशन मुन्धड़ा निवासी दुलचासर ने गौ शाला की गौमाताओं के लिए जल समर्पित किया और रु500/-की पावन राशि दान स्वरूप समर्पित कि। गौशाला सचिव रेवन्त सिंह पड़िहार ने बताया कि भामाशाह चौधरी भीखाराम सुपुत्र दिवंगत बिड़दाराम महिया ने एक झाल गेहूं कि तुड़ी गोमाताओं के लिए दान स्वरूप समर्पित कि। कमेटी में सभी भामाशाहों का आभार व्यक्त करते हुए ईश्वर से मंगलकामना की तथा धन्यवाद ज्ञापित हुआ।




















Leave a Reply