Advertisement

पढ़े जिले व आस-पास की खबरें एक साथ

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता मीडिया प्रभारी

1.कृषि कार्य के दौरान करंट लगने से युवक की मौत

जिले के छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र के सत्तासर गांव में कृषि कार्य के दौरान करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। यह हादसा गुरुवार रात उस वक्त हुआ जब युवक ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर रहा था। जानकारी के अनुसार, सद्दाम हुसैन खान खेत में ट्रैक्टर चला रहा था, तभी ऊपर से गुजर रही बिजली लाइन का तार टूटकर उसके ऊपर गिर गया। तार के संपर्क में आते ही उसे जोरदार करंट लगा और वह बुरी तरह झुलस गया। परिजन तुरंत उसे छत्तरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, लेकिन वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी शुक्रवार सुबह मृतक के परिजन सादक खां ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों को सौंप दिया। इधर,हादसे के बाद मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने जोधपुर डिस्कॉम के खिलाफ गहरी नाराजगी जताई। उनका कहना था कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते यह जानलेवा हादसा हुआ है। ग्रामीणों ने सामुदायिक अस्पताल के बाहर प्रदर्शन करते हुए डिस्कॉम पर कार्रवाई और मुआवजे की मांग की। इस पर जोधपुर डिस्कॉम के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिजनों और ग्रामीणों को समझाया। नियमानुसार मुआवजा दिलवाने आश्वासन दिया। इसके बाद मामला शांत हुआ।

2.महिला ने किया सुसाइड, फंदे से लटकी मिली

नापासर थाना क्षेत्र में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना 15 मई रोही तेजरासर की है। जहां सीता पत्नी भींयाराम जाट निवासी दिखणादा बास वार्ड नंबर 9 मूंडसर हाल रोही तेजरासर ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में मृतका के पति भीयाराम ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि उसकी पत्नी सीता पिछले करीब चार-पांच साल से मानसिक स्थिति से ठीक नहीं थी, जिसका ईलाज चल रहा था। 15 मई को वह खेत में काम कर रहा था, उसकी पत्नी सीता ढाणी में थी। खेत से वापिस ढाणी आया तो उसकी पत्नी कमरे में फांसी के फंदे पर लटक रही थी। भीयाराम ने बताया कि उसकी पत्नी सीता की मानसिक स्थिति सही नहीं होने के कारण उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

3.बिजली के खंभे से टकराया ट्रैक्टर, चालक की मौत

ट्रेक्टर के बिजली के खंभे से टकरा जाने से ट्रेक्टर चालक की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना गुरूवार देर रात को छतरगढ़ थाना क्षेत्र की है। जहां पर गांव सतासर निवासी सद्दाम हुसैन पुत्र नाजू खां गुरुवार रात को अपने खेत आरडी 620 हैड नजदीक चक दो एसडीडब्लूएमयू में ट्रैक्टर से फसल का बिजान कर रहा था। इस दौरान खेत में लगे बिजली के खंभे की चपेट में आने से ट्रैक्टर के टायर ब्लास्ट हो गए तथा ट्रैक्टर पर सवार सद्दाम हुसैन की करंट लगने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज की है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!