सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सवांददाता नरसीराम शर्मा
पंचांग का अति प्राचीन काल से ही बहुत महत्त्व माना गया है। शास्त्रों में भी पंचांग को बहुत महत्त्व दिया गया है और पंचाग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना गया है। पंचांग में सूर्योदय सूर्यास्त, चद्रोदय-चन्द्रास्त काल, तिथि, नक्षत्र, मुहूर्त योगकाल, करण, सूर्य-चंद्र के राशि, चौघड़िया मुहूर्त दिए गए हैं।
🙏जय श्री गणेशाय नमः🙏
🙏जय श्री कृष्णा🙏
🕉️आज का पंचांग-17.05.2025🕉️
✴️ दैनिक ग्रह गोचर राशिफल सहित✴️
🕉️ शुभ शनिवार – 🌞 – शुभ प्रभात् 🕉️
74-30💥मध्यमान💥75-30
(केतकी चित्रापक्षीय गणितानुसारेण निर्मितम्)
_________________________________
_____आज विशेष________
शनि साढ़ेसाती और ढैय्या से होने वाली पीड़ा
निवारण हेतु पढ़े दशरथ कृत् शनि स्तोत्र
_________________________________
___दैनिक पंचांग विवरण___
__________________________________
आज दिनांक………………. 17.05.2025
कलियुग संवत्……………………5127
विक्रम संवत्………………….. 2082
शक संवत्………………………1947
संवत्सर……………………. श्री सिद्धार्थी
अयन…………………………उत्तर
गोल…………………………उत्तर
ऋतु………………………….ग्रीष्म
मास…………………………ज्येष्ठ
पक्ष……………………….. कृष्ण
प्रतिपदा……………. पंचमी. संपूर्ण (अहोरात्र)
वार……………………… शनिवार
नक्षत्र..पूर्वाषाढ़ा. अपरा. 5.44 तक / उ.षाढ़ा
चंद्रराशि……. धनु. रात्रि. 12.04 तक / मकर
योग…………. साध्य. प्रातः 7.08 तक / शुभ
करण….. कौलव. अपरा. 5.39 तक / तैत्तिल
_________________________________
नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ होबवह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है।
_________________________________
विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट
दिल्ली -10 मिनट———जोधपुर +6 मिनट
जयपुर -5 मिनट——अहमदाबाद +8 मिनट
कोटा – 5 मिनट————-मुंबई +7 मिनट
लखनऊ – 25 मिनट——बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट–जैसलमेर +15 मिनट
_______________________________
सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची
________________________________
सूर्योदय……………… प्रातः 5.46.54 पर
सूर्यास्त……………. सायं. 7.09.09 पर
दिनमान-घं.मि.से…………… 13.22.15
रात्रिमान…………………..10.37.18
चंद्रास्त……………..9.08.34 AM पर
चंद्रोदय…………. 11.28.00 PM पर
राहुकाल..प्रातः 9.07 से 10.48 तक(अशुभ)
यमघंट….अपरा. 2.08 से 3.49 तक(अशुभ)
गुलिक…………प्रातः 5.47 से से 7.27 तक
अभिजित….. .मध्या.12.01 से 12.55(शुभ)
पंचक…………………… आज नहीं है।
हवन मुहूर्त…………………..आज है।
दिशाशूल……………………पूर्व दिशा
दोष परिहार……उड़द का सेवन कर यात्रा करें
_________________________________
🌄विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय🌄
अभिजित् मुहुर्त – दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता
_________________________________
ब्रह्म मुहूर्त – सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है।
_________________________________
प्रदोष काल – सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता है।
_________________________________
गौधूलिक काल- सूर्यास्त से 12 मिनट पहले एवं 12 मिनट बाद का समय कहलाता है।
_________________________________
🌄✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️🌄
_________________________________
भद्रा मेष,वृष,मिथुन,वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या तुला,धनु,मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ,मीन कर्क,सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं इसी तरह भद्रा फल विचार करें।
________________________________
दैनिक सूर्योदय कालीन लग्न एवं ग्रह स्पष्ट
________________________________
लग्न ………….वृषभ 1°40′ कृत्तिका 2 ई
सूर्य …………….वृषभ 2°9′ कृत्तिका 2 ई
चन्द्र ………..धनु 20°26′ पूर्वाषाढ़ा 3 फा
बुध …………….मेष 17°27′ भरणी 2 लू
शुक्र ……………मीन 17°16′ रेवती 1 दे
मंगल ……….कर्क 19°6′ आश्लेषा 1 डी
बृहस्पति ….मिथुन 0°29′ मृगशीर्षा 3 का
शनि ……..मीन 5°13′ उत्तरभाद्रपद 1 दू
राहू * ……..मीन 0°10′ पूर्वभाद्रपद 4 दी
केतु * .. कन्या 0°10′ उत्तर फाल्गुनी 2 टो
_________________________________
✴️🌄दैनिक लग्न समय सारिणी 🌄✴️
_________________________________
लग्न राशि ***********प्रारंभ – समाप्ति
==========================
वृषभ ……………..05:47 – 07:38
मिथुन……………..07:38 – 09:52
कर्क ………………09:52 – 12:10
सिंह ……………….12:10 – 14:24
कन्या ……………..14:24 – 16:37
तुला ……………….16:37 – 18:54
वृश्चिक …………….18:54 – 21:10
धनु……………….. 21:10 – 23:15
मकर ………………23:15 – 25:00*
कुम्भ …………….25:00* – 26:31*
मीन ……………..26:31* – 27:59*
मेष ………………27:59* – 29:37*
वृषभ …………….29:37* – 29:46*
==========================
अर्द्ध रात्रि उपरांत के समय का सूचक है।
________________________________
✴️🌄दिन का चौघड़िया🌄✴️
_________________________________
शुभ……………….प्रातः 7.27 से 9.07 तक
चंचल………….अपरा. 12.28 से 2.08 तक
लाभ…………….अपरा. 2.08 से 3.49 तक
अमृत……………अपरा. 3.49 से 5.29 तक
_________________________________
✴️🌄रात्रि का चौघड़िया🌄✴️
________________________________
लाभ………. सायं-रात्रि. 7.09 से 8.29 तक
शुभ…………. रात्रि. 9.48 से 11.08 तक
अमृत….. रात्रि. 11.08 से 12.28 AM तक
चंचल.. रात्रि.12.28 AM से 1.47 AM तक
लाभ…..रात्रि. 4.27 AM से 5.46 AM तक
_________________________________
(विशेष – 4 शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है )
_________________________________
🌞🕉️शुभ शिववास की तिथियां🕉️🌞
शुक्ल पक्ष-2—–5—–6—- 9—–12—-13
कृष्ण पक्ष-1—4—-5—-8—11—-12—-30
_________________________________
दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण
संदर्भ विशेष –यदि किसी बालक का जन्म गंड नक्षत्रों (रेवती,अश्विनी,अश्लेषा,मघा,ज्येष्ठा और मूल) में होता है तो सविधि नक्षत्र शांति की आवश्यक मानी गयी है और करवाना चाहिये
आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण अनुसार राशिगत् नामाक्षर
________________________________
समय-नक्षत्र नाम-नक्षत्र चरण-चरणाक्षर
________________________________
11.21 AM तक–पूर्वाषाढ़ा—-3——फा
05.44 PM तक–पूर्वाषाढ़ा—-4——-ढ़ा
12.04 AM तक—-उ.षाढ़ा—-1——-भे
__राशि धनु – पाया ताम्र__
________________________________
उपरांत. रात्रि तक—-उ.षाढ़ा—-2——भो
_राशि मकर – पाया ताम्र_
________________________________
___आज का दिन___
_______________________________
व्रत विशेष……………………नहीं है।
अन्य व्रत…………………… नहीं है।
पर्व विशेष………………….नहीं है।
दिवस विशेष…………. विश्व दूरसंचार दिवस
दिवस विशेष….. राष्ट्रीय उच्च रक्तचाप दिवस
दिवस विशेष.राष्ट्रीय लुप्तप्रायः प्रजाति दिवस
पंचक……………………आज नहीं है।
विष्टि(भद्रा)……………….आज नहीं है।
खगोलीय…………………आज नहीं है।
सर्वा.सि.योग…………….. आज नहीं है।
अमृ.सि.योग…………….. आज नहीं है।
सिद्ध रवियोग……………..आज नहीं है।
_______________________________
अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी
_________________________________
आज दिनांक……………….18.05.2025
तिथि………….ज्येष्ठ कृष्णा पंचमी 2 रविवार
व्रत विशेष…………………..नहीं है।
अन्य व्रत…………………. नहीं है।
पर्व विशेष………………… नहीं है।
दिवस विशेष……. विश्व एड्स वेक्सीन दिवस
दिवस विशेष…………..विश्व म्यूजियम दिवस
दिवस विशेष. .विश्व महिला समुद्री क्षेत्र दिवस
पंचक………………….. आज नहीं है।
विष्टि(भद्रा)……………….आज नहीं है।
खगोलीय.. पूभायां 3 कुंभे राहु.अप.5.12 पर
खगोलीय..उफायां 1 सिंह केतु.अप.5.12 पर
सर्वा.सि.योग……….उदयात् सायं. 6.53 तक
अमृ.सि.योग…………… आज नहीं है।
सिद्ध रवियोग………सायं 6.53 से रात्रि पर्यंत
_______________________________
✴️आज की विशेष प्रस्तुति✴️
💥धर्म ज्योतिष आध्यात्म वास्तु राशिफल 💥
________________________________
शनि साढ़ेसाती और ढैय्या से होने वाली पीड़ानिवारण हेतु पढ़े दशरथ कृत् शनि स्तोत्र
दशरथकृत शनि स्तोत्र से करें अपनी परेशानियों का हल, मिलेगी शनिदोष से मुक्ति
जो भी जातक शनि ग्रह,शनि साढ़ेसाती,शनि ढैया या शनि की महादशा से पीड़ित हैं उन्हें दशरथकृत शनि स्तोत्र का नियमित पाठ करना चाहिए। इस पाठ को नियमित करने से भगवान शनि प्रसन्न होते हैं तथा जीवन की समस्त परेशानियों से मुक्ति दिलाकर जीवन को मंगलमय बनाते हैं। आइए पढ़ें
दशरथकृत शनि स्तोत्र
नम: कृष्णाय नीलाय शितिकण्ठनिभाय च।
नम: कालाग्निरूपाय कृतान्ताय च वै नम: ।।
नमो निर्मांस देहाय दीर्घश्मश्रुजटाय च।
नमो विशालनेत्राय शुष्कोदर भयाकृते।।
नम: पुष्कलगात्राय स्थूलरोम्णेऽथ वै नम:।
नमो दीर्घायशुष्काय कालदष्ट्र नमोऽस्तुते।।
नमस्ते कोटराक्षाय दुर्निरीक्ष्याय वै नम:।
नमो घोराय रौद्राय भीषणाय कपालिने।।
नमस्ते सर्वभक्षाय वलीमुखायनमोऽस्तुते।
सूर्यपुत्र नमस्तेऽस्तु भास्करे भयदाय च।।
अधोदृष्टे: नमस्तेऽस्तु संवर्तक नमोऽस्तुते।
नमो मन्दगते तुभ्यं निरिस्त्रणाय नमोऽस्तुते।।
तपसा दग्धदेहाय नित्यं योगरताय च।
नमो नित्यं क्षुधार्ताय अतृप्ताय च वै नम:।।
ज्ञानचक्षुर्नमस्तेऽस्तु कश्यपात्मज सूनवे।
तुष्टो ददासि वै राज्यं रुष्टो हरसि तत्क्षणात्।।
देवासुरमनुष्याश्च सिद्घविद्याधरोरगा:।
त्वया विलोकिता: सर्वे नाशंयान्ति समूलत:।।
प्रसाद कुरु मे देव वाराहोऽहमुपागत।
एवं स्तुतस्तद सौरिग्र्रहराजो महाबल:।
प्रतिदिन रात्रि के प्रथम् प्रहर में 11 आवृत्ति पाठ करें कम से कम 41 दिन तक लाभ मिलेगा।
________________________________
✴️ 🕉️आज का राशिफल🕉️ ✴️
_________________________________
मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)
आज मौज-मस्ती और मनपसंद काम करने का दिन है। आज आपको अपने उन रिश्तेदारों को पैसा उधार नहीं देना चाहिए जिन्होंने आपका पिछला उधार अब तक वापस नहीं किया है। दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी। कुछ लोगों के लिए जल्द ही शादी की शहनाई बज सकती है। आपके द्वारा आज खाली समय में ऐसे काम किये जाएंगे जिनके बारे में आप अक्सर सोचा करते हैं लेकिन उन कामों को कर पाने में समर्थ नहीं हो पाते। यह दिन आपके सामान्य वैवाहिक जीवन से कुछ हटकर होने वाला है। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से कुछ ख़ास देखने को मिल सकता है। जिन्दगी आपके अनुसार तभी चल सकती है जब आप सही विचार और सही लोगों की संगति में रहें।
वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)
आज आप अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। अगर सफर कर रहे हैं तो अपने कीमती सामान का विशेष ध्यान रखें अगर आप ऐसा नहीं करते तो सामान के चोरी होने की संभावना है। घर को सजाने-संवारने के लिए अपने खाली समय का उपयोग करें। इसके लिए आप परिवार से सराहना पाएंगे। विवाह-प्रस्ताव के लिए सही समय है, क्योंकि आपका प्यार जीवन भर के साथ में बदल सकता है। आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फँसकर परेशान हो सकते हैं। चुनाव आपको करना है। कोई भी काम जब तक पूरा न हो तब तक किसी दूसरे काम में हाथ न डालें, अगर आप ऐसा करेंगे तो आपको भविष्य में परेशानी हो सकती है।
मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह)
आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा। रात के समय आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है क्योंकि आपके द्वारा दिया गया धन आज आपको वापस मिल सकता है। शाम का वक़्त दोस्तों के साथ बिताना दिलचस्प तो रहेगा ही, साथ ही छुट्टी साथ बिताने की योजनाओं पर भी चर्चा हो सकेगी। ख़ुशमिज़ाज रहें और प्यार की राह में बाधाओं का सामना करने के लिए तैयार रहें। दीर्घावधि में कामकाज के सिलसिले में की गयी यात्रा फ़ायदेमंद साबित होगी। परिवार के सदस्यों के साथ थोड़ी दिक़्क़त का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन दिन के आख़िर में आपका जीवनसाथी आपकी परेशानियों को सहलाएगा। सोशल मीडिया पर ज़रूरत से ज़्यादा वक़्त गुज़ारना न केवल समय की बर्बादी है, बल्कि सेहत के लिहाज़ से भी अच्छा नहीं है।
कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)
आज कोई दोस्त आपकी सहनशक्ति और समझ की परीक्षा ले सकता है। अपने मूल्यों को दरकिनार करने से बचें और हर फ़ैसला तार्किक तरीक़े से लें। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। परिवार के लोगों से अपनी परेशानियां साझा करके आप हल्का महसूस करते हैं, लेकिन कई बार आप अपने अहम को आगे रखकर घर वालों को जरुरी बातें नहीं बताते। आपको ऐसा नहीं करना चाहिए ऐसा करके परेशानी और भी बढ़ेगी कम नहीं होगी। किसी से अचानक हुई मुलाक़ात आपका दिन बना देगी। जीवन की आपाधापी के बीच आज आप अपने बच्चों के लिए वक्त निकालेंगे। उनके साथ वक्त गुजार के आपको महसूस हो सकता है कि आपने जीवन के कई जरुरी पल गवां दिए हैं। अपने सामर्थ्य से ज्यादा काम करना आपके लिए नुकसानदायक साबित होगा।
सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)
आज पिताजी आपको जायदाद से बेदख़ल करने के लिए बोल सकते हैं। लेकिन निराश न हों। ध्यान रखें कि संपन्नता दिमाग़ को ज़ंग लगा देती है और कठिनाई उसे पैना करती है। जीवन के बुरे दौर में पैसा आपके काम आएगा इसलिए आज से ही अपने पैसे की बचत करने के बारे में विचार करें नहीं तो आपको दिक्कतें हो सकती हैं। दोस्तों के साथ कुछ दिलचस्प और रोमांचक समय बिताने के लिए अच्छा समय है। गप्पबाज़ी और अफ़वाहो से दूर रहें। आज आपका जीवनसाथी आपको प्यार और सुख के लोक की सैर करा सकता है। जीवन की उलझनों का हल आपको खुद ढूंढने की जरुरत है क्योंकि लोग आपको बस सलाह दे सकते हैं और कुछ नहीं।
कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)
आज काम का दबाव और घरेलू मतभेद तनाव की वजह बन सकते हैं। अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें। गृह-प्रवेश के लिए शुभ दिन है। रोमांचक दिन है, क्योंकि आपका प्रिय आपको तोहफ़े/उपहार दे सकता है। आज पूरे दिन आप खाली रह सकते हैं और टीवी पर कई फिल्में और प्रोग्राम देख सकते हैं। यह दिन आपके सामान्य वैवाहिक जीवन से कुछ हटकर होने वाला है। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से कुछ ख़ास देखने को मिल सकता है। एक ही काम रोज करना हर आदमी को थका देता है, आज आप भी ऐसी परेशानी से दो-चार हो सकते हैं।
तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)
आज शारीरिक व्यायाम और वज़न घटाने की कोशिशें आपके रूप-रंग को निखारने में फ़ायदेमंद साबित होंगी। आपके पास आज पैसा भी पर्याप्त मात्रा में होगा और इसके साथ ही मन में शांति भी होगी। दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी। प्रेम का आह्लाद महसूस करने के लिए आप किसी नए व्यक्ति से मिल सकते हैं। रात के समय आज आप घर के लोगों से दूर होकर अपने घर की छत या किसी पार्क में टहलना पसंद करेंगे। लंबे अरसे के बाद जीवनसाथी के साथ काफ़ी वक़्त गुज़ारने का मौक़ा मिल सकता है। लोगोंं के बीच रहकर सबका सम्मान करना आपको आता है इसलिए आप भी सबकी नजरों में अच्छी छवि बना पाते हैं।
वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू)
प्यार, उम्मीद, सहानुभूति, आशावादिता और निष्ठा जैसी सकारात्मक भावनाओं को अपनाने के लिए ख़ुद को प्रोत्साहित करें। एक बार ये गुण आपके अंदर रच-बस जाएँ, तो हर हालात में वे ख़ुद ही सकारात्मक तरीक़े से उभर आएंगे। आज आपकी कोई चल संपत्ति चोरी हो सकती है इसलिए जितना हो सके इनका ध्यान रखें। रिश्तेदारों के साथ अपने संबंधों को फिर तरोताज़ा करने का दिन है। जब आप अपने प्रिय के साथ बाहर जाएँ तो अपने पहनावे और बरताव में नयापन रखें। आज आपको अपनेे ससुराल पक्ष से कोई बुरी खबर मिल सकती है जिसके कारण आपका मन दुखी हो सकता है और आप काफी समय सोच विचार करने में गंवा सकते हैं। काफ़ी वक़्त बाद आप और आपका जीवनसाथी एक शान्त दिन साथ बिता सकते हैं, जब कोई लड़ाई-झगड़ा न हो – सिर्फ़ प्यार हो। कारोबारी में मुनाफ इस राशि के कारोबारियों के लिए आज सुनहरे सपने के सच होने जैसा होगा।
धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)
आज आप अपनी शारीरिक चुस्ती-फुर्ती को बनाए रखने के लिए आप आज का दिन खेलने में व्यतीत कर सकते हैं। अगर आप यात्रा पर जाने वाले हैं तो अपने कीमती सामान का ध्यान रखें उसके चोरी होने की संभावना है। खासकर अपने पर्स को आज बहुत संभालकर रखें। आपकी भरपूर ऊर्जा और ज़बरदस्त उत्साह सकारात्मक परिणाम लाएंगे व घरेलू तनाव दूर करने में मददगार रहेंगे। अपने प्रिय की नाराज़गी के बावजूद अपना प्यार ज़ाहिर करते रहें। आज अपने लिए वक्त निकालकर अपने जीवनसाथी के साथ आप कहीं घूमने जा सकते हैं। हालांकि इस दौरान आप दोनों के बीच थोड़ी बहुत कहासुनी हो सकती है। आपके जीवनसाथी की मांगें तनाव का कारण बन सकती हैं। संगीत, नृत्य और बाग़बानी जैसे अपने शौक़ों के लिए भी समय निकालें। इससे आपको संतुष्टि का अनुभव होगा।
मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)
आज का दिन फ़ायदेमन्द साबित होगा और आप किसी पुरानी बीमारी में काफ़ी आराम महसूस करेंगे। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। भावनात्मक तौर पर ख़तरा उठाना आपके पक्ष में जाएगा। अपने प्रिय की छोटी-मोटी भूल को अनदेखा करें। टैक्स और बीमे से जुड़े विषयों पर ग़ौर करने की ज़रूरत है। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ बेहतरीन पल गुज़ार सकेंगे। स्वयंसेवी कार्य या किसी की मदद करना आपकी मानसिक शांति के लिए अच्छे टॉनिक का काम कर सकता है।
कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)
आज आप उम्मीदों की दुनिया में हैं। आपका धन आपके काम तभी आता है जब आप फिजूलखर्ची करने से खुद को रोकते हैं आज ये बात आपको अच्छी तरह से समझ में आ सकती है। आपकी निजी ज़िंदगी के बारे में दोस्तों से आपको अच्छी सलाह मिलेगी। विवादित मुद्दों को उठाने से बचें, अगर आप आज ‘डेट’ पर जा रहे हैं तो। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न करें, ताकि ज़िन्दगी में आगे आपको पछताना न पड़े। आपके लिए यह ख़ूबसूरत रोमानी दिन रहेगा, लेकिन सेहत को लेकर थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आज अपने विचारों को प्रखर बनाने के लिए आप किसी महान शख्स की जीवनी पढ़ सकते हैं।
मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)
आज आपका व्यक्तित्व इत्र की तरह महकेगा और सबको आकर्षित करेगा। अगर आप आय में वृद्धि के स्रोत खोज रहे हैं, तो सुरक्षित आर्थिक परियोजनाओं में निवेश करें। घर पर कोशिश करें कि कोई आपकी वजह से आहत न हो और परिवार की ज़रूरतों के मुताबिक़ ख़ुद को ढालें। आपके प्रिय के कड़वे शब्दों के कारण आपका मूड ख़राब हो सकता है। आज आप सारे रिश्तों और रिश्तेदारों से दूर होकर अपना दिन किसी ऐसी जगह पर बिताना पसंद करेंगे जहां जाकर आपको शांति प्राप्त होती है। रोज़मर्रा की ज़रूरतें पूरी न होने से आपके वैवाहिक जीवन में तनाव संभव है। खाना, साफ़-सफ़ाई या कोई और घरेलू चीज़ इसका कारण हो सकती है। आज घर पर रहेंगे लेकिन घर की उलझनें आपको परेशान कर सकती हैं।
___________________________________
अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग,धर्म, ज्योतिष,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं,जो पूर्ण रूप से दायित्व मुक्त है,अतः संबंधित कोई भी प्रयोग अपने स्वविवेक के साथ करें या किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें।
___________________


















Leave a Reply