Advertisement

पढ़े जिले व आस-पास की खबरें एक साथ

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सवांददाता मीडिया प्रभारी

1.खेलते-खेलते कुंड में गिरा मासूम, बचाने कूद गई मां, मासूम की मौत

खेलते-खेलते एक मासूम पानी की कुंड में गिर गया। जिसे बचाने के लिए मासूम की मां भी कुंड में कूद गई, लेकिन मां को बचा लिया गया, लेकिन मासूम को जब तक बाहर निकाला, तब तक उसकी सांसे थम चुकी थी। यह घटना गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे हिम्मटसर गांव रोही मुकाम में हुई। जहां कविता पत्नी राजेन्द्र गोदारा निवासी माडिया यहां अपने पीहर आई हुई थी। जिसका चार वर्षीय बच्चा खेलते-खेलते पानी के कुंड में गिर गया। जिसे बचाने के लिए मां कविता भी पीछे-पीछे कुंड में कूद गई। इस दौरान परिजनों ने कविता को बचा लिया, लेकिन मासूम को नहीं बचाया जा सकता। परिजन मासूम को लेकर बागड़ी अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मासूम की मां कविता को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सूचना मिलने पर नोखा पुलिस अस्पताल पहुंची और कानूनी कार्यवाही की

2. खेत में मिला 15 दिन पुराना कंकाल, पुलिस टीम जांच में जुटी

जिले के लूणकरनसर क्षेत्र में गुरुवार को एक संदिग्ध मामला सामने आया है। हाफासर-कालासर मार्ग पर स्थित एक खेत में नर कंकाल मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय ग्रामीण की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाकर जांच शुरू कर दी है। लूणकरनसर पुलिस के अनुसार कंकाल हाफासर गांव से करीब तीन किलोमीटर दूर खेत में मिला है। प्रारंभिक जांच में यह करीब 15 दिन पुराना बताया जा रहा है। शव पूरी तरह गल चुका है और सिर्फ कंकाल बचा है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह किसी पुरुष का है या महिला का। सीओ नरेंद्र पूनिया के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। बीकानेर से आई एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए। कंकाल को लूणकरणसर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में लापता लोगों का पता लगा रही है।

3.आंधी में अनियंत्रित बाइक ऊंटगाड़े से टकराई, युवक की मौत

पूगल थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। हादसा 13 मई की रात करीब 8 बजे हुआ जब तेज आंधी के चलते बाइक अनियंत्रित होकर लकड़ी से भरे ऊंटगाड़े से टकरा गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार,पोख मोहम्मद नामक युवक बाइक से रावला की ओर जा रहा था। जैसे ही वह करणीसर के पास पहुंचा, अचानक तेज आंधी शुरू हो गई। आंधी के चलते बाइक अनबैलेंस होकर सामने से आ रहे ऊंटगाड़े से जा भिड़ी। इस टक्कर में पोख मोहम्मद गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के रिश्तेदार इकबाल ने पूगल थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

4.छत से गिरने से 7 वर्षीय मासूम की मौत, पतंग उड़ाते समय हुआ हादसा

शहर के रामपुरा बस्ती में पतंग उड़ाते समय एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें सात वर्षीय आयुष की मौत हो गई। घटना 12 मई की शाम की है और यह मामला मुक्ता प्रसाद थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। मृतक के पिता करणी द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार, आयुष छत पर पतंग उड़ा रहा था, तभी अचानक संतुलन बिगड़ने से वह छत से नीचे गिर पड़ा। गिरने से आयुष गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत पीबीएम अस्पताल ले जाया गया। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे से पूरे परिवार में शोक की लहर है। यह घटना पतंगबाजी के दौरान सावधानी बरतने की गंभीर चेतावनी भी देती है।

5.बच्चे के पैर के ऊपर से निकाली बोलेरो, दोनो पैर टूटे

बोलेरो चालक द्वारा लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए बच्चे के पैर के ऊपर से निकालने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में कोलायत पुलिस थाने में गुड़ा निवासी हरजीराम ने बोलेरो चालक महेन्द्रराम के खिलाफ लापरवाही के आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि उसका पोता घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान बोलेरो ड्राइवर ने लापरवाही से रोंग साइड में गाड़ी चलाते हुए उसके पोते के पैर के ऊपर से गाड़ी निकाल दी। जिससे उसके दोनो पैर टूट गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!