सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़ -सवांददाता ब्युरो चीफ
दुसारना में चल रही गौ धन हितार्थ कथा में आज दूसरे दिवस पंडित प्रकाश जी तिवाड़ी ने गौ महिमा बताते हुवे कहा की बिना गौ के आप धर्म की कल्पना ही नही कर सकते क्यो की धर्म को जन्म देने वाली गौ माता ही है। माँ के बिना पुत्र ना जन्म लेता है ना ही पोसित हो पाता है। गौ का पोषण ही धर्म का पोषण है कथा प्रसंग सुनते हुवे परीक्षित जन्म और भाव के भूखे भगवान दुर्योधन के मेवा मिष्ठान त्याग विदुर घर रूखा सूखा खाया प्रसंग का वर्णन किया। आज दूसारणा की गौशाला में चल रही गो सेवार्थ श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन भामाशाह पेमाराम गोदारा दूसारणा पिपासारिया ने शीतल जल फ्रीजर लगाकर एक प्याऊ निर्माण का लिया संकल्प। वहीं श्रीमती अनी देवी धर्मपत्नी स्वर्गीय लाखू राम सारण दुसारणा ने 30*45 का एक टीन शेड एवं श्रीमती राधा देवी धर्मपत्नी स्वर्गीय भेराराम गोदारा दुसारणा ने 30*45का टीन शेड एवं मालाराम, पदमाराम (मास्टर )पूर्व सरपंच प्रतिनिधि परिवार ने 40*75का 1बड़ा टीन शेड निर्माण हेतु 411000 रुपए की राशि समर्पित कर निर्माण करने का शुभ संकल्प लिया। जैसे ही प्याऊ निर्माण एवं 3टिन शेड निर्माण की घोषणा होते ही पंडाल में श्रद्धालुओं के द्वारा करतल ध्वनि के साथ दानदाताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। गो सेवार्थ नगद राशि के रूप में भामाशाहों ने बढ़ चढ़कर की गौ सेवा। दूसरे दिन की कथा में पूर्व विधायक गिरधारी लाल महीया ने व्यास पीठ से आशीर्वाद लिया गौशाला कमेटी एवं ग्राम वासियों के द्वारा साफा पहनाकर पुर्व विधायक का किया सम्मान। कथा के दूसरे ही दिन श्रद्धालुओं से भरा कथा पंडाल। कार्यकर्ताओं ने स्फूर्ति दिखाते हुए तुरंत प्रभाव से बढ़ाया टेंट। पूरे गांव से युवा कार्यकर्ता गौशाला की यूनिफॉर्म में सेवा करते हुए दिखे। वही गौशाला कमेटी एवं समस्त ग्राम वासियों की तरफ से दूर दराज के गांव से आने वाले सभी कथा प्रेमियों के लिए 4बसों की सेवा लगाई गई है एवं गांव में करीब 10 गाड़ियां लगाई गई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े । गर्मी के मौसम के चलते पूरे कथा पंडाल में बड़े टेंट कुलर लगाए गए हैं ठंडा पानी की सुचारू व्यवस्था है आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए गौशाला कमेटी द्वारा व्यवस्था की तैयारियां की गईं।



























Leave a Reply