सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सवांददाता ब्यूरो चीफ
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र की ओर से औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन शुक्रवार को प्रातः 11 बजे श्रीडूंगरगढ़ नगर पालिका परिसर में किया जाएगा। महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा ने बताया कि शिविर में राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना,एक जिला एक उत्पाद योजना,एमएसएमई नीति 2024, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम,प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना,डॉ. भीमराव अंबेडकर राजस्थान दलित-आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना सहित कई योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही उद्यम रजिस्ट्रेशन बुनकर परिचय पत्र और आर्टिजन परिचय पत्र के लिए आवेदन करने की सुविधा भी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि शिविर का उद्देश्य स्थानीय उद्यमियों,नवाचारियों और कारीगरों को सरकारी योजनाओं से जोड़ना है ताकि वे योजनाओं का अधिकतम लाभ उठा सकें। गोदारा ने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविर में पहुंचकर इसका लाभ लें।


















Leave a Reply