Advertisement

श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में किसानों के साथ अन्याय: टावर कम्पनियों द्वारा उचित मुआवजा नही देने का विरोध, जनसुनवाई में दी शिकायत

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सवांददाता ब्युरो चीफ

श्रीडूंगरगढ़ के सुरजनसर, आडसर और उदासर चारणान गांवों के किसानों ने आज जिला स्तरीय जनसुनवाई में पहुंचकर बिजली टावर लगाने वाली सोलर कंपनियों के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। किसानों का आरोप है कि कंपनियां बिना उचित मुआवजा दिए जबरन टावर लगा रही हैं। किसानों ने बताया कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार करीब ₹2.97 लाख मुआवजा तय है,लेकिन उन्हें सिर्फ ₹15,000 से ₹35,000 तक ही दिए गए हैं। साथ ही,उन्हें डराने-धमकाने के आरोप भी लगाए गए। उन्होंने मांग की कि भुगतान डिजिटल माध्यमों से हो और पूरा मुआवजा मिलने तक टावर कार्य रोका जाए। तहसीलदार कुलदीप सिंह मीणा ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान कई ग्रामीण मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!