Advertisement

जल्द होगा पानी की समस्या का निदान, श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने जल संकट के मुद्दे पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, मुख्य सचिव जल विभाग भास्कर ए सावंत तथा अतिरिक्त मुख्य सचिव अभय कुमार से की मुलाकात

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सवांददाता ब्युरो चीफ

श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में बढ़ते जल संकट और पेयजल आपूर्ति की समस्याओं को लेकर विधायक ताराचंद जी ने राजस्थान सरकार के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, मुख्यसचिव जल विभाग भास्कर ए सावंत तथा अतिरिक्त मुख्यसचिव जल विभाग अभय कुमार से जयपुर में शिष्टाचार मुलाकात की।

इस दौरान विधायक ताराचंद जी ने क्षेत्र में व्याप्त पेयजल संकट, पाइपलाइन विस्तार, नलकूपों की मरम्मत, और नई जल परियोजनाओं की मांगों से मंत्री महोदय व अधिकारियों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण और शहरी इलाकों में लोगों को पेयजल की भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने विधायक की बातों को गंभीरता से सुना और जल्द ही जलापूर्ति व्यवस्था को बेहतर करने के लिए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जन हित में जल संसाधनों के समुचित उपयोग और वितरण के लिए प्रतिबद्ध है।

अधिकारियों ने विधायक को आश्वस्त किया कि विभागीय स्तर पर आवश्यक कार्यवाही शीघ्र शुरू की जाएगी और क्षेत्रवासियों को जल्द राहत मिलेगी। विधायक सारस्वत ने कहा कि क्षेत्र की जनता को स्वच्छ एवं पर्याप्त जल उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है और इसके लिए वे लगातार प्रयासरत हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!