सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सवांददाता ब्युरो चीफ
पहले से ही कई मामलों में आरोपी ठुकरियासर सरपंच अमराराम गांधी की दबंगई इस बार भारी पड़ गई। मंगलवार को अमराराम गांधी ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) को फोन कर धमकी दी और कहा कि यदि उनका काम नहीं किया गया तो वह आत्महत्या कर लेंगे। मिली जानकारी के अनुसार ठुकरियासर सरपंच अमराराम गांधी पुत्र देदाराम मेघवाल ने मंगलवार को जिला परिषद सीओ को फोन कर अपने काम करने के लिए धमकाया। इस पर सीओ द्वारा थाने में सूचना दी गई। इस पर एएसआई राजकुमार ने अमराराम को थाने बुलाया एवं समझाईश की। लेकिन नहीं मानने पर शांतिभंग की धारा 170 में गिरफ्तार कर उपखण्ड़ मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। जहां से उपखण्ड़ मजिस्ट्रेट ने उन्हें शांति बनाए रखने के लिए पाबंद करते हुए जमानत पर रिहा किया।गौरतलब है कि अमराराम गांधी के खिलाफ पूर्व में भी कई प्रकरण दर्ज हैं। इनमें बिजली विभाग के अधिकारी से मारपीट और उनके पुत्र द्वारा पंचायत भवन में तोड़फोड़ के मामले शामिल हैं।


















Leave a Reply