सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्युरो चीफ
थाना क्षेत्र में लगातार अकाल मृत्यु की घटनाएं बढ़ती जा रही है क्षेत्र के ठुकरियासर गांव का है जहां एक युवक की पानी की कुंड में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई ।मिली जानकारी के अनुसार ठुकरियासर निवासी एक युवक खेत में बकरियां चराते हुए पास की ढाणी में कुंड से पानी लाने गया था और कुंड की छत क्षतिग्रस्त थी और अचानक कुंड ढह गई जिससे युवक कुंड के अंदर गिर गया और उसकी मौत हो गई। फिलहाल मृतक के शव को श्री डूंगरगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है ।


















Leave a Reply