पठानकोट पंजाब, रिपोर्ट समीर गुप्ता ब्यूरो चीफ: आत्मिक शांति और स्थिरता के लिए शनिवार को श्री त्रिलोकी नाथ मंदिर, प्रेम नगर, ढ़ाकी रोड़ पठानकोट में मेडिटेशन कैंप लगाया गया। इस मौके पर उड़ीसा से मास्टर सारिका सराफ ब्लेसिंग फैमिली के संस्थापक विशेष रूप से उपस्थित हुए और उनके द्वारा हाजिर लोगों को विस्तार मे ध्यान और योग के महत्व के बारे मे बताया गया। इस समागम का हाजिर संगत ने जमकर लाभ उठाया और वातावरण पूरा समय उर्जावान और रमणीक रहा। इस शिविर का आयोजन मास्टर श्वेता खजूरिया और मास्टर बलवान ठाकुर ने किया। मंदिर कमेटी के प्रधान प्रवीण जी ने सारे कार्यक्रम की देखरेख की।
















Leave a Reply