सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता मीडिया प्रभारी
श्री करणी गो सेवा समिति कोटासर में आज भगवान श्री हरि विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव गौशाला की गौ माताओं को गुड़ का पावन भोग लगाकर मनाया भगवान श्री परशुराम की जयंती पर कमेटी ने गौशाला के सभी भामाशाहों के लिए के सुख समृद्धि हेतु मंगल कामाना करते हुए बधाइयां दी। गौशाला के गोपालक सहित नन्हीं बच्चीयों ने श्रमदान किया।



















Leave a Reply