Advertisement

पढ़े जिले व आस-पास की खबरें एक साथ

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सवांददाता मीडिया प्रभारी

1.महिला की जहरीला पदार्थ खाने से मौत, परिजनों ने लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप

गजनेर थाना क्षेत्र के चांडासर गांव से दहेज प्रताड़ना से जुड़ा दर्दनाक मामला सामने आया है। परिजनों ने आरोप लगाया है की विवाहिता ने दहेज प्रताड़ना से तंग आकर जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसके चलते इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतका के भाई की रिपोर्ट पर ससुराल पक्ष के कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

2.थ्रेसर मशीन की चपेट में आकर युवक का हाथ कटा ट्रैक्टर चालक पर लापरवाही का आरोप।

जिले के जसरासर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में युवक का हाथ थ्रेसर मशीन में आने से कट गया। यह घटना 15 अप्रैल को जसरासर बिश्नोई बास में हुई। इस संबंध में पीड़ित युवक के पिता मांगीलाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर चालक गोरधनराम पुत्र रामचंद बिश्नोई ने लापरवाही से थ्रेसर मशीन को चालू कर दिया। इसी दौरान पास में खड़ा उनका पुत्र पुनमचंद मशीन की चपेट में आ गया,जिससे उसका हाथ कट गया। गंभीर रूप से घायल युवक को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए जसरासर पुलिस ने आईपीसी की धारा 279 (लापरवाही से वाहन चलाना) और धारा 338 (दुर्घटना से गंभीर चोट पहुंचाना) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

3.पांव फिसलने से 23 वर्षीय युवक कुंड में डूबा,हुई मौत

लूणकरणसर थाने में वार्ड 9 निवासी मुकेश पुत्र महावीर नाथ पुलिस को बताया कि उसका भाई 23 वर्षीय मूलनाथ पुत्र हरूनाथ सोमवार सुबह कुंड से पानी निकाल कर गायों को पिता रहा था। तभी अचानक उसका पांव फिसल गया जिससे वह पानी से भरे कुंड में डूब गया। भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच थाना इंचार्ज गणेश कुमार को दी है।

4.कैंपर चालक ने मारी टक्कर, दो युवकों की मौत, मामला दर्ज।

नोखा थाने में श्रीबालाजी नागौर निवासी जवाहरलाल पुत्र रुघनाथराम नायक ने एक कैंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि दिनेश महावीर,पीराराम व हरीश महादेव होटल के पास सड़क किनारे खड़े थे। जिन्हें कैंपर चालक ने तेज गति व लापरवाही से चालकर टक्कर मार दी। जिससे दिनेश व महावीर की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई ओमप्रकाश को दी है।

5.फांसी का फंदा लगाकर अधेड़ ने दी जान।

गंगाशहर थाने में 35 वर्षीय पवन कुमार पुत्र बजरंगलाल उपाध्याय ने पुलिस को बताया कि उसके पिता 59 वर्षीय चांदमल उपाध्याय ने गंगाशहर में पुरानी खंडर मकान में रस्सी से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बेटे की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर ली है व जांच हैड कांस्टेबल कालूराम को दी है।

6.वाहन की टक्कर से युवक की मौत,चाचा ने दर्ज करवाया मामला।

नोखा थाने में खारी निवासी 32 वर्षीय धोलाराम पुत्र कुंभाराम जाट ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज लगवाया है। धोलाराम ने पुलिस को बताया कि भतीजा अमराराम अपने वाहन से आ रहा था। भामटसर के पास एक वाहन चालक ने गलत साईड में गाड़ी चलाकर परिवादी के भतीजे को टक्कर मार दी जिससे अमराराम की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई ओमप्रकाश को दी है।

7. पशु को बचाने के प्रयास में पलटा ट्रैक्टर, युवक की हुई मौत

बीकानेर जिले के अनूपगढ़-सूरतगढ़ मार्ग पर मंगलवार को एक हृदयविदारक सड़क हादसे में 21 वर्षीय युवक की जान चली गई। यह दुर्घटना गांव 81 जीबी के पास पेट्रोल पंप के सामने उस समय हुई, जब विनोद कुमार नामक युवक सड़क पर अचानक आए एक बेसहारा पशु को बचाने की कोशिश कर रहा था। जानकारी के अनुसार, विनोद कुमार सरसों बेचकर ट्रैक्टर से वापस लौट रहा था। इसी दौरान एक बेसहारा पशु अचानक सड़क पर आ गया। उसे बचाने की कोशिश में ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। राहगीरों ने तुरंत ट्रैक्टर को सीधा कर विनोद को बाहर निकाला और एम्बुलेंस की मदद से अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर ली गई है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!