Advertisement

प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा पच्चीस हजार का इनामिया अभियुक्त को किया गिरफ्तार

प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा पच्चीस हजार का इनामिया अभियुक्त को किया गिरफ्तार

गौरा/प्रतापगढ़
(पत्रकार दीपांशु तिवारी)

गौरा।
थाना फतनपुर जनपद प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा डिजिटल मर्डर व फर्जी क्राइम ब्रांच बनकर करते थे ब्लैकमेलिंग से संबंधित 25000/- रुपये का ईनामिया 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
फर्जी क्राइम ब्रांच बनकर करते थे वसूली, पुलिस ने किया था खुलासा
-साइबर ठगों का खौफनाक जाल- पहले धमकी, फिर ब्लैकमेल, अंत में मौत
फोन कॉल, बैंक ट्रांजेक्शन और गिरवी गहनों ने खोली थी डिजिटल अपराधियों की पोल
आज दिनांक 22.04.2025 को 01 अभियुक्त को जनपद कानपुर नगर के थाना सचेण्डी क्षेत्रान्तर्गत कैंधा गज्जा पुरवा मोड़ के पास से गुरफ्तार किया गया है
ब्लैकमेलिंग गैंग का पुलिस ने किया था पर्दाफाश, पुलिस ने पूर्व मे 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था । प्रतापगढ़:-
प्रतापगढ़ पुलिस ने साइबर अपराधियों के एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया था, जो खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर लोगों को झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देकर वसूली करता था। इस गिरोह के शिकार हुए ज्ञानदास नामक युवक ने मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली, जिसे पुलिस ने ‘डिजिटल मर्डर’ करार दिया है। मामले की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक डा.अनिल कुमार ने अपनी स्पेशल टीमों को लगाकर राजफास किया था और अभियुक्तों को धर दबोचा था। आज दिनांक 22.04.2025 को अन्य 01 अभियुक्त को जनपद कानपुर नगर के थाना सचेण्डी क्षेत्रान्तर्गत कैंधा गज्जा पुरवा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया है ।
कैसे बनाया ब्लैकमेलिंग का शिकार?
मृतक ज्ञानदास के भाई प्रेमदास ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि अज्ञात लोगों ने उनके भाई को डिजिटल माध्यम से फंसाकर पैसे ऐंठे। बैंक खातों और कॉल डिटेल्स की जांच में सामने आया कि ज्ञानदास ने बार-बार अलग-अलग लोगों को ऑनलाइन भुगतान किया था । ब्लैकमेलरों ने उसे लगातार कॉल कर धमकाया, झूठे मुकदमों और जेल भेजने का डर दिखाकर अवैध वसूली की। जब ज्ञानदास के पास पैसे खत्म हो गए, तो उसने अपने घर के गहने तक गिरवी रख दिए और उधारी लेकर भी आरोपियों के खाते में पैसे ट्रांसफर किए । मानसिक तनाव और आर्थिक शोषण से तंग आकर उसने 30 जनवरी 2025 को आत्महत्या कर ली । इस संबंध में थाना फतनपुर में मु0अ0सं0 28/2025 धारा 61 (2)/108/308 (5)/318(4)/338/336(3) / 340 (2) BNS व 66डी आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया था ।

उक्त अभियोग से संबंधित 25000/- रुपये के ईनामिया 01 अभियुक्त राहुल उर्फ नन्हा पुत्र अछैबर सिंह निवासी बन्दी पुरवा थाना सचेण्डी जनपद कानपुर नगर को जनपद कानपुर नगर के थाना सचेण्डी क्षेत्रान्तर्गत कैंधा गज्जा पुरवा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया है ।

इससे पूर्व 04 अभियुक्तो व 01 बाल अपचारी, 1. रोहित प्रजापति पुत्र नरेश प्रजापति निवासी भीमसेन थाना सचेण्डी जनपद कानपुर नगर उम्र करीब-20 वर्ष. 2. अमित सिंह चौहान पुत्र ओमप्रकाश सिंह निवासी बन्दी पुरवा थाना सचेण्डी जनपद कानपुर नगर उम्र करीब-20 वर्ष, 3. वीर प्रताप सिंह पुत्र स्व0 रामकुमार सिंह निवासी बन्दी पुरवा थाना सचेण्डी जनपद कानपुर नगर उम्र करीब-33 वर्ष, 04. अनूप कुमार पुत्र मुन्नालाल निवासी ग्राम जिन्दा निवादा, मल का पुरवा कहीजरी थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात को गिरफार किया था एवं 5. 01 बाल अपचारी को अभिरक्षा में लिया गया था।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
01- राहुल उर्फ नन्हा पुत्र अछैबर सिंह निवासी बन्दी पुरवा थाना सचेण्डी जनपद कानपुर नगर ।

गिरफ्तारी पुलिस टीम-
उ0नि0 शैलेश यादव मय हमराह हे0का0 सुनील सिंह यादव, का0 दशरथ पटेल थाना फतनपुर, जनपद प्रतापगढ़

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!