विजयगढ़ किला ग्राम मऊकलाँ में होने वाले आगामी त्यौहार हजरत मीरान शाह बाबा उर्स मेला को लेकर की गई बैठक
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830

आज दिनांक 16.04.2025 को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट / उप जिलाधिकारी सदर जनपद सोनभद्र के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी सदर व थानाध्यक्ष थाना रामपुर बरकोनिया जनपद सोनभद्र की मौजूदगी मे थाना रामपुर बरकोनिया जनपद सोनभद्र पर विजयगढ़ किला ग्राम मऊकलाँ पर दिनांक 23.04.2024 को आयोजित होने वाले हजरत मीरान शाह बाबा उर्स मेला के आयोजन एवं शान्ति व्यवस्था के सम्बन्ध में सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु इन्तजामिया कमेटि व हिन्दू मुस्लिम पक्ष के धर्मगुरुओं और अन्य सम्भ्रान्त व्यक्तियों की मीटिंग की गई जिस पर आयोजन उर्स मेला को सौहार्दपूर्ण / सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु विस्तार से चर्चा की गई । उच्चाधिकारियों द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।















Leave a Reply