Advertisement

जनपद सोनभद्र में आज भारत रत्न, बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती को बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया।

विभिन्न सरकारी विभागों, सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर बाबा साहब के योगदान को याद किया गया।

सैफ राजा सोनभद्र संवाददाता

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव कुमार गौंड़, जिलाधिकारी बी.एन. सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, जिला पंचायत सदस्य चुर्क मोहन कुशवाहा, जिला विकास अधिकारी हेमन्त कुमार सिंह, ईं0 रमेश पटेल सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

इस अवसर पर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री संजीव कुमार गौंड़ ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती पर उन्हें राष्ट्र की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके जीवन और कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बाबा साहब का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के महू में हुआ था और वे भारतीय समाज सुधारक, संविधान निर्माता तथा दलितों एवं शोषितों के अग्रणी नेता थे।

वे भारत सरकार के पहले कानून मंत्री थे। राज्य मंत्री ने बाबा साहब की शिक्षा, उनके द्वारा स्थापित हितकारिणी सभा और भारतीय संविधान के जनक के रूप में उनके योगदान को विस्तार से बताया। उन्होंने बाबा साहब के शिक्षा के महत्व संबंधी विचारों और समावेशी सपनों को साकार करने में मोदी सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों का भी उल्लेख किया।

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने 44 हजार 700 करोड़ रुपये से अधिक की छात्रवृत्ति से लगभग 84 करोड़ एससी/एसटी छात्रों को सहायता प्रदान की है और बाबा साहब की विरासत को सम्मान देने के लिए पांच पवित्र स्थलों पर पंचतीर्थ का विकास किया गया है। इसके अतिरिक्त, पीएम मुद्रा योजना के तहत एससी/एसटी लाभार्थियों को 4.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक का ऋण और अत्याचार रोकने के लिए हेल्पलाइन नंबर 14566 जारी किया गया है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने कहा कि 14 अप्रैल, 2025 को ‘भीमराव आंबेडकर जयन्ती’ को ‘हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान’ टैगलाइन के अंतर्गत 14 से 28 अप्रैल तक 15 दिवसीय उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने भारतीय स्वाधीनता आंदोलन और भारत के संविधान निर्माण में बाबा साहब के अतुलनीय योगदान को याद करते हुए कहा कि यह दिन भारत में समानता, सामाजिक न्याय और शिक्षा के लिए उनके संघर्षों को याद करने का दिन है।

जिलाधिकारी ने प्रदेश सरकार द्वारा समाज के अति पिछड़े और वंचित लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और बताया कि ग्राम पंचायत और ब्लॉक स्तर पर लोगों को इन योजनाओं से जोड़ने का कार्य किया जाएगा।

मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने डॉ. भीम राव अंबेडकर जी को शत-शत नमन करते हुए कहा कि संविधान के क्षेत्र में समानता और स्वाभिमान के माध्यम से समाज के हर व्यक्ति को समान अधिकार प्राप्त हुए हैं और उपेक्षित वर्ग के लोगों को विकास की मुख्य धारा में लाने का श्रेय डॉ. भीम राव अंबेडकर जी को जाता है।

कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) रोहित यादव, सहायक निर्वाचन अधिकारी जगरूप पटेल, जिला विद्यालय निरीक्षक जय राम सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनन्द पाण्डेय, जिला पंचायत सदस्य चुर्क मोहन कुशवाहा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अश्वनी कुमार ने भी डॉ. भीम राव अंबेडकर जी के जीवन परिचय और संविधान पर अपने विचार व्यक्त किए। जिला विकास अधिकारी हेमन्त कुमार सिंह ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया और कार्यक्रम का संचालन अमरेश पाठक ने किया। इस अवसर पर जनपद स्तरीय अधिकारीगण और सम्मानित जनप्रतिनिधिगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

जिले के सभी विकास खंडों, ग्राम पंचायतों और नगर निकायों में भी बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर जी की जयंती आज हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाई गई। विभिन्न स्थानों पर प्रभात फेरी, संगोष्ठी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!