गौरेला पेंड्रा मरवाही के जिला पंचायत अध्यक्ष समीरा पैकरा ने ज़िम्मेदारी संभालते ही ज़िला अस्पताल सेनेटोरियम का औचक निरीक्षण किया…
स्वास्थ्य सुधारों की दिशा में बड़ा कदम- समीरा पैकरा

सूरज यादव, गौरेला पेंड्रा मरवाही। छत्तीसगढ़ प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र अन्तर्गत गौरेला पेंड्रा मरवाही के नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष समीरा पैकरा ने आज शनिवार ( 29 मार्च ) को जिला अस्पताल सेनेटोरियम का औचक निरीक्षण किया और वहां की स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया, इस दौरान उन्होंने मरीजों से मुलाकात कर उनकी स्वास्थ संबंधी समस्याएं सुनीं और अस्पताल प्रशासन को फटकार लगाते हुए व्यवस्थाओं में जल्द से जल्द सुधार करने के सख्त निर्देश दिए।
अस्पतालों का होगा नियमित निरीक्षण- समीरा पैकरा जिला पंचायत अध्यक्ष,
उन्होंने आगे कहा, जिला पंचायत के सदस्य समय-समय पर अस्पतालों का औचक निरीक्षण करेंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि मरीजों को बेहतर इलाज और सुविधाएं मिल रही हैं, मैं खुद कभी भी किसी भी अस्पताल में निरीक्षण के लिए आ सकती हूं, छत्तीसगढ़ विष्णु देव साय सरकार की प्राथमिकता मरीजों को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं देना है.”

हॉस्पिटल स्टाफों का मरीजों के प्रति विनम्र व्यवहार जरूरी हैं….
अस्पताल के डॉक्टरों और स्टाफ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मरीजों के प्रति उनका व्यवहार पेशेवर और सौम्य होना चाहिए, उन्होंने कहा, “हर मरीज को सम्मान मिले, उसे लगे कि वह अस्पताल में सुरक्षित और अच्छी देखभाल में है.”
‘स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार प्रतिबद्ध’
वही निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 07 से नवनिर्वाचित राधा मुरारी रैदास मौके पर उपस्थित रहें।


















Leave a Reply