सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता घनश्याम बिहाणी
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की एक निजी फाइनेंस कंपनी के वसूली कर्मियों द्वारा किश्त वसूली के नाम पर तीन लोगों के साथ बुरी तरह मारपीट करने की खबर सामने आई है। घटना में दो गंभीर घायलों को बीकानेर रेफर किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार,कस्बे की प्रताप बस्ती निवासी हारून काजी से किश्त वसूली को लेकर वसूलीकर्मी आमिरखान तेली और माणक निवासी रिड़ी ने पहले मारपीट की और फिर उन्हें रेलवे फाटक के पास ले जाकर हमला किया। वहां हारून, उनके भाई तैयब और पिता सफी काजी पर लगभग 10 लोगों द्वारा धारदार हथियारों से हमला किया गया जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मुस्लिम समाज सहित बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए। स्थानीय निवासी सामाजिक कार्यकर्ता गोल्डन तंवर,रमजान बहलीम और आरिफ चुनगर और उनके साथियों ने घायलों को उपजिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने हारून और सफी काजी को बीकानेर रेफर कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
















Leave a Reply