गौरेला पेंड्रा मरवाही: केंद्र सरकार की योजना में सेंध, किचन सह भंडार मरम्मत के लिए जारी राशि में…ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों ने की जमकर वसूली…

सूरज यादव, गौरेला पेंड्रा मरवाही। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण मध्याह्न भोजन योजना अंतर्गत जिले के प्राथमिक शालाओं तथा माध्यमिक शालाओं में किचन सह भंडार मरम्मत हेतु वित्तीय वर्ष में 2023/24 में 39 लाख रुपए जिले के तीनों ब्लॉक के प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों के लिए प्रति 10 हजार रूपये जारी हुआ,केंद्र सरकार द्वारा शिक्षा और बच्चों के विकास लिए नए योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाता है, परन्तु धरातल में स्थिति बद से बदतर है, शिक्षा को वसूली का अड्डा बना लिया गया है,,,

जिले के गौरेला पेंड्रा मरवाही ब्लॉक में प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में किचन सह भंडार मरम्मत के नाम पर प्रति स्कूल 10.000 राशि स्वीकृत हुई है,, परन्तु मरम्मत के नाम पर राशि का गबन स्कूल शिक्षक और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के द्वारा कर लिया गया है, धरातल में कुछ कार्य ही नहीं हुआ है..बल्कि 10.000 रुपए में 3000/ रुपए ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रति स्कूल वसूली की गई है,,,


















Leave a Reply