सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्युरो चीफ
बीकानेर के बल्लभ नगर क्षेत्र में एक ही परिवार के तीन लोगों का शव मिला है। प्रथम दृष्टया सामूहिक आत्महत्या का मामला लग रहा है। फिलहाल तीनों शवों को जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पिछले दो-तीन दिन से परिवार के तीनों सदस्य नहीं दिख रहे थे। दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को फोन किया। घर से आ रही थी दुर्गंध पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना स्थानीय निवासियों के अनुसार, परिवार के सदस्य पिछले 10-15 दिनों से दिखाई नहीं दे रहे थे। बुधवार शाम उनके घर से तेज दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया।
तीनों के शव घर के कमरे में मिले
जानकारी के अनुसार, बल्लभ गार्डन में रहने वाले नितिन खत्री (50), उनकी पत्नी रजनी (45) और बेटी जेसिका (18) का शव घर में मिला है। अभी ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि तीनों के शव फंदे से लटके हुए थे या फिर मृत अवस्था में मिले थे। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में इलाके लोग इकट्ठे हो गए।
इलेक्ट्रिक सामान की दुकान थी
नितिन खत्री पानी और बिजली दोनों की फिटिंग का काम करते थे। कॉलोनी में ही उनकी पानी-बिजली फिटिंग के सामान की दुकान भी है। वल्लभ गार्डन में गली के ठीक सामने उनका मकान है। पिछले लंबे समय से इसी कॉलोनी में नितिन परिवार सहित रहते थे। नितिन की इसी आमतौर पर उनकी पत्नी रजनी भी दुकान पर बैठा करती थीं। बेटी जेसिका कॉमर्स की स्टूडेंट थी।
















Leave a Reply