सुधान्शू गोस्वामी
दतिया। सड़क पर कचरा फैका तो होगा जुर्माना
नगर पालिका ने मुख्य बाजार में राजगढ़ चौराहा से किलाचौक होते हुए बिहारी जी मंदिर, तिगैलिया, दारूगर की पुलिया होते हुए बड़ी तिगैलिया तक एनाउंसमेंट कराया। एनाउंसमेंट के माध्यम से व्यापारियों व बाजार के आमजन से निवेदन किया कि सुबह 7 बजे से 9 बजे के बीच बाजार में आने वाले कचरा वाहन में कचरा डालें। ताकि कचरा सड़क पर न रहे और कचरा वाहन से बाहर चला जाए। 9 बजे के बाद मुख्य बाजार में कचरा वाहन नहीं जाएगा। अगर 9 बजे के बाद कोई कचरा फेकता है तो नगर पालिका को मजबूरन संबंधित व्यक्ति के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई करना होगी। यह व्यवस्था ट्रैफिक व्यवस्था और शहर की स्वच्छता को देखते हुए बनाई गई है।
6 मार्च को पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए व्यापारियों, बस यूनियन, ऑटो यूनियन और सब्जी मंडी अध्यक्ष समेत अन्य लोगों के साथ बैठक की थी। बैठक में व्यापारियों ने एसपी को बताया था कि कचरा वाहन दोपहर के समय बाजार से कचरा उठाते हैं जिससे बार बार ट्रैफिक जाम होता है। व्यापारियों ने एसपी को सुझाव भी दिया था कि कचरा वाहन सुबह 7 बजे से 9 बजे तक कचरा उठा लें। फिर बाजार में प्रवेश न करें तो ट्रैफिक जाम की समस्या नहीं रहेगी।
एसपी ने व्यापारियों के इस सुझाव को लेकर नगर पालिका सीएमओ को अवगत कराया। शुक्रवार से बैठक में मिले निर्देश व सुझाव पर नगर पालिका ने अमल भी शुरू कर दिया है। नगर पालिका ने शुक्रवार को पूरे दिन बाजार में एनाउंसमेंट कराया। एनाउंसमेंट के जरिए व्यापारियों व आमजन से निवेदन किया कि बाजार के अंदर से सुबह 7 बजे से 9 बजे के बीच कचरा उठाया जाएगा। इसलिए व्यापारी व आमजन को इसी समय में निकालकर कचरा वाहन में डालें। 9 बजे के बाद सड़क पर कचरा न फेकें बल्कि डस्टबिन में एकत्रित कर लें और जब अगली बार कचरा वाहन आए तो कचरा वाहन में डालें। इससे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था के साथ शहर की साफ सफाई व्यवस्था भी नहीं बिगड़ेगी।
दुकानदार सड़क पर डालते हैं कचरा नपा के सफाई
कर्मचारी सुबह सात बजे से आठ बजे तक बाजार में
सफाई करते हैं। इसके बाद कचरा वाहन कचरा उठाकर चला जाता है। 10 बजे के बाद बाजार खुलना शुरू होता है। दुकानदार सुबह दुकानों में झाड़ू लगाते हैं और दुकान का कचरा धकेलते हुए सड़क पर लेकर आते हैं फिर सड़क पर ही ढेर लगा देते हैं। यही हाल शाम को 4 बजे से 6 बजे के बीच होता है। दोनों समय दुकानदार दुकान में झाड़ू लगाने के बाद कचरे को डस्टबिन की बजाए सड़क पर डाल देते हैं।

















Leave a Reply