सेवाज्ञ संस्थानम छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा एक नया संकल्प, –उपयोग किये गए पॉलीथीन को एकत्र कर पुनः प्रयोग में लाने की तैयारी है।

सूरज यादव– गौरेला पेंड्रा मरवाही। सेवाज्ञ संस्थानम छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा एक नया संकल्प -उपयोग किये गए पॉलीथीन को एकत्र कर पुनः प्रयोग में लाने की तैयारी है। इसकी शुरुआत वीरांगना रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य श्री लोक सिंह के नेतृत्व में मरवाही नगर पंचायत से किया गया है। जिसे समय के साथ संपूर्ण छत्तीसगढ़ में फलीभूत करने का प्रयास किया जायेगा। इस योजना की उद्घोषणा करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य ने कहा कि देश का विकास युवाओं के हाथ में है, जो उत्तरोत्तर प्रगति पर है। भारत प्रदूषण मुक्त हो इसके लिए युवाओं से अपील करता हूँ कि वे आगे आएं और पूर्ण निष्ठा के साथ इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।

















Leave a Reply