त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के द्वितीय चरण में 20 फरवरी को पेण्ड्रा जनपद के 120 मतदान केंद्रों में जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच और पंच के लिए होगा मतदान,
निर्वाचन पर्यवेक्षक श्री सुनील शर्मा की उपस्थित में मतदान दलों को किया गया मतदान सामग्री का वितरण,
जिला निर्वाचन अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर मतदान दलों को सुरक्षा व्यवस्था के साथ किया रवाना

सूरज यादव, गौरेला पेंड्रा मरवाही। त्रिस्तरीय पंचायतों का आम निर्वाचन 2025 के द्वितीय चरण का मतदान 20 फरवरी गुरूवार को होगा। जिले में द्वितीय चरण में पेण्ड्रा जनपद के 120 मतदान केंद्रों में जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच और पंच के लिए 41 ग्राम पंचायतों में सुबह 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक मतदान होगा। पेंड्रा जनपद में मतदाताओं की कुल संख्या 53758 है। इनमें पुरुष मतदाता 26153 और महिला मतदाता 27604 शामिल है। निर्वाचन पर्यवेक्षक श्री सुनील शर्मा और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती लीना कमलेश मंडावी की उपस्थित में सभी मतदान दलों को आज जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) पेण्ड्रा से मतदान पेटी, मतदान कम्पार्टमेन्ट सहित सम्पूर्ण मतदान सामग्री प्रदान कर सकुशल रवाना किया गया। उल्लेखनीय है कि द्वितीय चरण में पेण्ड्रा जनपद क्षेत्र के अन्तर्गत जिला पंचायत सदस्य के 3 पदों हेतु निर्वाचन होना है, जिनमें क्षेत्र क्रमांक एक का आंशिक क्षेत्र शामिल है तथा जनपद पंचायत सदस्य के 12, सरपंच के 41 और पंच के 616 पदों पर चुनाव होगा।

ज्ञात हो कि पंच के 616 पदों में से 214 पंच निर्विरोध चुने जाने के कारण 402 पंच पद के लिए चुनाव होगा। मतदाताओं को एक साथ जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच और पंच पदों के लिए वोट डालना होगा। जिला पंचायत सदस्य के चुनाव के लिए मतपत्र का रंग गुलाबी, जनपद पंचायत सदस्य के मतपत्र का रंग पीला, सरपंच के मतपत्र का रंग नीला और पंच के लिए मतपत्र का रंग सफेद है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सामग्री वितरण एवं सामग्री मिलान करने के बाद मतदान दलों को सुरक्षा व्यवस्था के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमित बेक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ओम चंदेल सहित निर्वाचन गतिविधियों के लिए नियुक्त सभी नोडल एवं सेक्टर अधिकारी उपस्थित थे।

















Leave a Reply