रिपोर्टर – विवेक पाण्डेय
सत्यार्थ नयुज
लखीमपुर खीरी
बिग ब्रेकिंग,
थारू क्षेत्र के चंदन चौकी के ध्यान पुर में गर्वनमेंट ग्रांट की जमीन पर बना दी गईं दुकानें। गर्वमेंट ग्रांट के तहत नहीं हो सकता है दुकानों का पक्का निर्माण।
“सूत्रों की मानें तो थारू द्वारा स्टाम्प पर लिखा–पढी कर चंदन चौकी के व्यापारी को बेंच दीं गयीं दुकानें “
प्रशासनिक अधिकारियों के मना करने के बाद भी नहीं मानें दुकानदार।व्यवसायिक रूप से दुकानों का निर्माण करा दिया गया। प्रशासन को अब ऐसी दुकानें बनवाने वालों पर करनी चाहिए कड़ी कार्यवाही। बनगवां मंडी में इसी तरह बढ़ी हैं दुकानें और लगती हैं फड़।