छ.ग. विशेष संवाददाता :- राजेन्द्र मंडावी शांतिपूर्ण नगरीय निकाय निर्वाचन हेतु पुलिस द्वारा किया गया फ्लैग मार्च 
कांकेर। चारामा, भानुप्रतापुर, अन्तागढ़ एवं पखांजूर में पुलिस ने फ्लैग मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का दिया संदेश आगामी 11 फरवरी 2025 को होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर जिला पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकालकर नागरिकों को निष्पक्ष और निर्भीक मतदान के लिए प्रेरित किया गया। पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आई. के. ऐलिसेला के निर्देशन में भानुप्रतापुर, पखांजूर, कांकेर, चारामा एवं अन्तागढ़ में पुलिस बल द्वारा पैदल मार्च किया गया। यह फ्लैग मार्च संबंधित पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में नगर के प्रमुख चौक-चौराहों और मुख्य मार्गों से होकर गुजरा, जिससे असामाजिक तत्वों में भय तथा आम नागरिकों में सुरक्षा का विश्वास स्थापित हो सके। फ्लैग मार्च के दौरान आम जनता से स्वतंत्र, निष्पक्ष और निर्भीक होकर शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई, जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सफल बनाया जा सके।
पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की भागीदारी इस फ्लैग मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकगण संदीप पटेल, राकेश कुमार कुर्रे, दिनेश कुमार सिन्हा एवं आशीष बंछोर के साथ संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अरुण वर्मा, नरेंद्र बंजारा, गंगाधर वाहिले, राहुल रजक एवं अंजोर साय पैकरा उपस्थित रहे। इसके अलावा, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) शेर बहादुर सिंह, गिरिजा शंकर साव, रवि कुजूर, शुभम तिवारी, मेखलेन्द्र सिंह, अविनाश ठाकुर एवं प्रतिभा लहरे, संबंधित थाना प्रभारी, पुलिस लाइन कांकेर के अधिकारी एवं पुलिस बल भी इस फ्लैग मार्च में शामिल रहे।शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए पुलिस की कड़ी निगरानी चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार निगरानी बढ़ा दी गई है। फ्लैग मार्च का उद्देश्य शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखना एवं आम नागरिकों को निर्भीक मतदान हेतु प्रेरित करना है।

















Leave a Reply