जिला: मैनपुरी
मुख्यमंत्री कृषि योजना के अंतर्गत मंडी समिति में किसानों को बांटे गए उपहार
जिला मैनपुरी के थाना क्षेत्र घिरोर लहसुन मंडी में मंडी समिति की तरफ से मुख्य मंत्री कृषक उपहार योजना के अंतर्गत किसान रामऔतार पुत्र मुलायम सिंह ग्राम पंडितयान थाना घिरोर जिला मैनपुरी एवं अर्चना देवी पत्नी राजनेश कुमार मु. पड़ाव जैन गली कस्बा घिरोर जिला मैनपुरी को नि शुल्क क्रमश. सोलर पेनल एवं रीपर वितरण किये गये, जिसमें मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी जिला उपाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह चौहान
,सचिव गौरव सिंह द्वारा कृषकों को उपहार वितरण किये गये इस मौके पर दीपक जैन पूर्व मंडल अध्यक्ष , हरिओम गुप्ता आड़ती, मनोज कुमार लिपिक, दीपक कुमार, विनय कुमार , आदि काफी संख्या में व्यापारीगण उपस्थित रहे
रिपोर्ट: मनोज कुमार शर्मा