Advertisement

दो बीघा जमीन व पत्रकारिता ने भिजवा दिया जेल, अदालत ने किया दोष मुक्त सत्य परेशान हो सकता है पराजित नही युक्ति हुई चरित्रार्थ

दो बीघा जमीन व पत्रकारिता ने भिजवा दिया जेल, अदालत ने किया दोष मुक्त सत्य परेशान हो सकता है पराजित नही युक्ति हुई चरित्रार्थ

गुना जिले से संवाददाता बलवीर योगी

 
गुना-जिले के बीनागंज कस्बे के निकट ग्राम बिजनीपुरा में 22 वर्ष पूर्व दो बीघा जमीन खरीद उस पर आश्रम बना अपनी साध्वी धर्मपत्नी के साथ रह रहे 70 वर्षीय वरिष्ठ पत्रकार पण्डित रामकुमार शर्मा के लिए दो बीघा कीमती जमीन जो व पत्रकारिता करना भारी पड़ गया जिस कारण उसे मोगिया जाति की नाबालिग बच्ची को छेड़ने के फर्जी केस, धारा 354/376 ए/ एस सी एस टी एक्ट में चार महीने जेल में रहना पड़ा। पत्रकार आर के शर्मा ने बताया कि ग्राम बिजनीपुरा का एक व्यक्ति विक्रम मीना उन्हें भगा कर उनकी भूमि कब्जाने हेतु कभी आश्रम पर डकैती करा, कभी जमीन के फर्जी मुकदमे लगा विगत 20 वर्षो से परेशान करता आ रहा था। जब वह कामयाब नही हो पाया तो उसने एक गरीब मोगिया को पैसे देकर व हरिजन एक्ट में पैसा मिलने की कहकर मुझ पर फर्जी केस बनवा दिया जिसमे विक्रम मीना का साथ कुछ लोकल नेतागिरी करने वाले छुटभैया नेताओ ने भी दिया।

क्योकि वो मुझसे इसलिए जलते थे कि में कांग्रेस के पूर्व एम पी, विधायक छोटे राजा लक्ष्मण सिंह के समाचार प्रमुखता से निकालता था व उनका आना जाना हमारे आश्रम पर बना रहता था। सब कुछ जानते हुए भी मेरे विरुद्ध हुए षड्यंत्र में राजा साहब ने कोई मदद नही की। मेरे जेल जाने के बाद मेरे आश्रम पर विरोधियों ने तोड़ फोड़ कर सब सामान लूट लिया ,जिसकी रिपोर्ट करने के बाद भी आज तक कोई कार्यवाही नही हुई। सब कुछ लुट जाने के बाद आज में और मेरी धर्मपत्नी दर दर की ठोकरे खा रहे है। एक साल दस महीने केस चलने के बाद गत 28 जनवरी को माननीय विशेष न्यायाधीश पॉस्को ने मेरे विद्वान अधिवक्ता नीरज भदौरिया द्वारा दी गयी दलीलों को सुनने के बाद मुझे दोष मुक्त, केस में बरी कर दिया। आज फिर एक बार ये युक्ति चरित्रार्थ हो गयी कि सत्य परेशान हो सकता है पराजित नही।

+91 99262 50553 एडवोकेट नीरज भदौरिया

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!