Advertisement

सरकारी मूंगफली खरीद का बकाया भुगतान करवाने की मांग, पीसीसी सदस्य बाना ने उपखंड अधिकारी सहित उच्चाधिकारियों को भेजे पत्र।

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्युरो चीफ

श्रीडूंगरगढ़ के किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की गई मूंगफली के बकाया का भुगतान करवाने की मांग को लेकर लगातार क्षेत्र में किसानों का आक्रोश बढ़ रहा है। आज पूर्व जिला परिषद एवं पीसीसी सदस्य हरीराम बाना ने उपखंड अधिकारी श्रीडूंगरगढ़ ओर जिला कलेक्टर एवं राजफेड के प्रबंध निदेशक को पत्र भेजकर किसानों को बकाया भुगतान तुरंत प्रभाव से करवाने की मांग की बाना ने अपने पत्र में उल्लेख करते हुए बताया कि पहले खरीद के समय में भी किसानों को लंबी कतारों में कई दिनों तक खड़ा रहना पड़ा था और अब किसानों से उनकी उपज की खरीद हो जाने के उपरान्त भी समय पर भुगतान नहीं किया जा रहा है। इससे किसानों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है । किसानों की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए श्रीडूंगरगढ़ के किसानों से खरीद की गई मूंगफली के बकाया का भुगतान जल्द से जल्द करवाकर किसानों को राहत दिया जावे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!