सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- (सवांददाता ब्युरो चीफ )
नेशनल हाइवे 11 पर कितासर से 1 किमी आगे एक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार,आज सुबह एक बस और एक कार की आमने सामने की भिड़ंत हुई। सूचना मिलते ही डॉ अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसायटी और आपणों गांव सेवा समिति के एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और मृतकों और घायलों को उपजिला अस्पताल लेकर पहुंचे। गाड़ी में तीन जने ही सवार थे एवं तीनों की मौत हो गई है। बड़ी दुर्घटना के बाद थानाधिकारी जितेन्द्र स्वामी भी मौके पर पहुंचे है एवं मृतकों की शिनाख्त कर ली गई है। कार के ड्राईवर की पहचान गांव पडिहारा निवासी आरिफ के रूप में एवं अंदर सवार मौके पर ही दम तोड़ने वाली महिला की पहचान गांव राजीयासर निवासी बाला कंवर पत्नी गिरधारीसिंह हुई है। वहीं घायल युवती जिसने श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय में मृत घोषित किया गया उसकी पहचान बाला कंवर की पुत्री बुली कंवर के रूप में हुई है। दुर्घटना के बाद सूचना मिलने पर टोल कम्पनी की क्रेन व कार्मिकों ने वाहनों को साईड में खड़ा करवाया एवं यातायात सुचारू किया। वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंच गई व तीनों शवों को श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है। मृतकों के शवों को श्रीडूंगरगढ़ लाने में अब्दुल कलाम सोसायटी की एम्बुलेंस में सेवादार प्रेम सारस्वत, नदीम खान, आमीर क्यामखानी सक्रिय रहे। वहीं गरीब सेवा संस्थान की एम्बुलेंस से घायल युवती को श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।






















Leave a Reply