सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- (सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकांत)
1.युवती की फर्जी फेसबुक व इंस्टाग्राम आईडी बनाकर मिसयूज किया, मुकदमा दर्ज
युवती की फर्जी फेसबुक व इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उसका मिसयूज करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में युवती के पिता ने रणजीतपुरा पुलिस थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी पुत्री के नाम से फर्जी फेसबुक व इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उसकी पुत्री की फोटो लगाकर उस पर अश्लील वीडियो तथा फोटो के बारे में गलत-गलत लिखकर ओडियो सहित अपलोड किया जा रहा है। इस तरह उसकी पुत्री को बदनाम किया जा रहा है। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया, जिसकी जांच थानाधिकारी आलोक सिंह कर रहे हैं।
2.रात को घर में घुसा चोर, जेवरात, नकदी व मोबाइल ले गया
रात को घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है। चोरी की यह वारदात पांचू थाना क्षेत्र के गांव भादला में हुई। इस संबंध में आसुराम पुत्र उदाराम ने पांचू निवासी अशोक पुत्र मोहनराम के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। घटना पांच जनवरी की रात की है। परिवादी ने बताया कि आरोपी ने रात्रि के समय उसके घर में घुसकर चांदी की पायजेब,एक मंगल सूत्र, चांदी की एक दूंगी,चांदी की तांती,एक चांदी का चेन,दो चांदी की अंगुठी,दो जोड़ी बिछूड़ी,एक मोबाइल फोन टेक्नो व पांच हजार रुपए नकदी रखे संदूक का ताला तोड़कर कर चोरी कर ले गया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
3.35 वर्षीय महिला से मारपीट कर उठा ले जाने की दी धमकी
35 वर्षीय महिला से मारपीट कर उठा लेने की धमकी देने का मामला पांचू पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। इस संबंध में बंधाला निवासी 35 वर्षीय महिला ने बंधाला निवासी हेतराम पुत्र रामलाल, मनोज पुत्र रामचंद्र, सहिराम पुत्र हेतराम के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। घटना 22 जनवरी की है। परिवादिया का आरोप है कि आरोपियों ने एकराय होकर उसके साथ मारपीट की और घर से उठा लेने की धमकी दी। पुलिस ने परिवादिया की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
4.एक साथ 10 मेडिकल स्टोर्स के लाईसेंस निलंबित
जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर दस मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित किये गए हैं। अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक देवेंद्र कुमार केदावत ने बताया कि सदर बाजार नोखा स्थित श्री चौधरी मेडिकल एंड जनरल स्टोर, शेरपुरा स्थित श्री बालाजी मेडिकोज के अनुज्ञापत्र 1 से 5 फरवरी तक 5 दिनों के लिए, जवाहर नगर स्थित नीलकंठ मेडिकोज का अनुज्ञापत्र 22 जनवरी से 31 जनवरी तक, जैतपुर स्थित श्री राम मेडिकोज खाजूवाला स्थित श्री जी मेडिकल स्टोर,सोमलसर स्थित श्री जसनाथ जी मेडिकल एंड जनरल स्टोर के अनुज्ञापत्र 1 से 10 फरवरी तक तथा कुचौर आथूणी स्थित श्री नामदेव जी मनमीत मेडिकोज का अनुज्ञापत्र 5 से 14 फरवरी तक 10 दिनों के लिए, सींथल स्थित स्वामी मेडिकल एंड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 25 जनवरी से 8 फरवरी तक 15 दिनों के लिए तथा खीयेरा स्थित चौधरी मेडिकल स्टोर का अनुज्ञापत्र 5 से 22 फरवरी तक 18 दिनों के लिए निलंबित किए गए हैं।
5.लाखों रुपए के अवैध नशे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, एक कार भी की जब्त
नोखा पुलिस ने अवैध नशे की तस्करी पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए के अवैध नशे के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक कार भी जब्त की है। पुलिस के अनुसार दो अलग-अलग कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। पहली कार्रवाई में दो आरोपियों को अवैध मादक पदार्थ स्मैक 22.10 ग्राम व कार को जब्त किया। वहीं दूसरी कार्रवाई में अवैध मादक पदार्थ स्मैक 21.3 ग्राम सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पहली कार्रवाई आरोपीगण स्वरुप पुत्र जगदीश प्रसाद जाति बाह्राण उम्र 23 साल निवासी उगमपुरा, हनुमान मन्दिर के पास नोखा व विशाल उपाध्याय पुत्र जगदीश प्रसाद जाति बाह्राण उम्र 20 साल निवासी उगमपुरा, हनुमान मन्दिर के पास नोखा को गिरफ्तार कर आरोपीगण के कब्जे से 22.10 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक मय कार सेलेरियो जब्त कर एनडीपीएस एक्ट धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया। दुसरी कार्रवाई आरोपी मालचन्द उर्फ मनीष पुत्र रामेश्वरलाल जाति बाह्राण उम्र 43 साल निवासी हरिराम जी मन्दिर के पास नोखा को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से 21.3 ग्राम स्मैक जब्त कर एनडीपीएस एक्ट धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया। कार्रवाई करने वाली टीम- हिमाशु शर्मा आरपीएस वृताधिकारी वृत नोखा, अमित कुमार उनि थानाधिकारी पुलिस थाना नोखा,पांचाराम हैड कांस्टेबल,विष्णु आंचरा कांस्टेबल,मनीराम कांस्टेबल नीरज मीणा कांस्टेबल,जयप्रकाश कांस्टेबल,खुशराज कांस्टेबल,शंकरलाल कांस्टेबल,सुरेश मीणा डीआर वृत कार्यालय नोखा शामिल रहे।
6 टैक्सी चालक ने की छीना झपटी
एक टैक्सी चालक झपटा मार गले से सोने की मुरत छीनकर भाग गया। घटना 21 जनवरी को म्म्युजियम सर्किल की है। इस संबंध में दासोड़ी निवासी लाधुदान चारण पुत्र ईशुदान ने टैक्सी चालक के खिलाफ सदर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि वह म्म्युजियम सर्किल पर टैक्सी से उतर रहा था। इस दौरान टैक्सी चालक ने झपटा मार उसके गले से सोने की मुरत छीन ली। उसके बाद चालक ने उसे धक्का देकर टैक्सी लेकर जयपुर रोड़ की तरफ भाग गया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


















Leave a Reply