Advertisement

सोनभद्र -हिंदू धर्म प्रेमियों द्वारा अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ पर निकाला गया शोभा यात्रा

हिंदू धर्म प्रेमियों द्वारा अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ पर निकाला गया शोभा यात्रा

 

सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह

Mo 9580757830

सोनभद्र/घोरावल स्थानीय तहसील में स्थित गावकुंडा में स्थित गणेश चतुर्थी सेवा समिति एवं गंगेश्वर प्रसाद दुबे इंटर कॉलेज के सकुशल नेतृत्व में 22 जनवरी 2025 को समय लगभग 2 बजे अयोध्या में प्रतिष्ठित राम मंदिर के प्रथम वर्षगांठ पर शोभा यात्रा निकालकर गुप्त काशी तीर्थ स्थल शिवद्वार धाम पर उमा महेश्वर का दर्शन पूजन किया गया श्री राम भगवान के जयकारों से क्षेत्र हुआ भक्तिमय शिव पार्वती प्राचीन काशी सेवा समिति शिवद्वार मन्दिर प्रबंध समिति द्वारा के पदाधिकारीयों एवं सदस्यों द्वारा शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा माल्यार्पण से शिवद्वार धाम में स्वागत करते हुए वैदिक मंत्रों से भगवान उमा महेश्वर का दर्शन पूजन करने के बाद यात्रा में पधारे राम भक्त का न्यूज पत्रकारों द्वारा बाइट लिया गया जिसमे समाजसेवी वरिष्ट पत्रकार अमित मिश्रा द्वारा कहा गया की प्रभु श्रीराम जी का प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को किया गया था जिसके क्रम में अगले वर्ष भी यात्रा निकालकर गांवो में धर्म स्थल पर वैदिक विधि विधान पूर्वक पूजा पाठ किया गया था उसी क्रम में आज का भी कार्यक्रम को गणेश चतुर्थी सेवा समिति और गणेश्वर प्रसाद दुबे इंटर कालेज के सहयोग से पूर्ण किया गया प्रथम वर्षगाठ पर राष्ट्रीय युवा अधिकार मंच जिलाध्यक्ष विनीत तिवारी द्वारा बताया गया कि मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगाठ पर शोभा यात्रा से हिंदुओ कि एकता का मांग करते हैं गंगेश्वर प्रसाद दुबे विद्यालय के प्रबंधक के पुत्र संदीप दुबे कहे कि श्री राम भगवान के प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ पर हम सभी हिंदू इस पावन महापर्व के दृष्टिकोण से शोभा यात्रा निकालकर समाज के हित, सुख शांति संवृधि का कामना करते हैं प्रधानाचार्य परमसुख पाठक द्वारा शोभा यात्रा में उपस्थित सभी भक्तो को हार्दिक शुभकामनाए और बधाई देते हुए राष्ट्र के लिए हिंदू संगठन का चर्चा किया गया इस के शोभायात्रा शिवद्वार धाम में दर्शन पूजन करने के बाद गांव में धार्मिक स्थलों पर पूजा पाठ करते हुए ग्राम पंचायत सत्तद्वारी के हिरंनखुरी टंकी जाकर संपन्न हुई उक्त कार्यक्रम पर यात्रा में विनोद,निशु,सूरज,पंकज,अजय,अमित,संदीप,परमसुख,दिलवर,राजा,रामगोपाल,गुड्डू समेत आदि लोग उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!