सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकान्त
श्रीडूंगरगढ़ कस्बें पूर्व पालिकाध्यक्ष दिवंगत सत्यनारायण बिहानी के पौत्र व श्यामसुंदर बिहाणी के पुत्र प्रतीक बिहानी ने श्रीडूंगरगढ़ का नाम यूरोप के जॉर्जिया तक रोशन किया है। गोपाल बिहानी ने बताया प्रतीक ने जॉर्जिया, यूरोप में एमबीबीएस की शिक्षा पूरी कर डॉक्टर की डिग्री प्राप्त की है। जॉर्जिया में सफल होने के बाद प्रतीक ने इंडिया का लाइसेंस प्राप्त करने के लिए राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग द्वारा आयोजित नेशनल एग्जिट टेस्ट भी श्रेष्ठ नबंरो के साथ पास कर लिया है। प्रतीक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादाजी की प्रेरणा व परिवारजनों के सहयोग को दिया है। परिवार के सभी लोगों सहित रिश्तेदारों ने प्रतीक को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दे रहें है।

















Leave a Reply