Advertisement

पढ़ें जिले व आस-पास की खबरें एक साथ एक क्लिक में

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़ -सवांददाता (मीडिया प्रभारी)

1.छपरे में लगी आग, जलने से सात वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत

बीकानेर के रणजीतपुरा थाना क्षेत्र के चक 7 एएम राववाला में छपरे में आग लगने से सात वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। घटना 18 जनवरी की रात की है, जब मृतका राधा अपने मामा के घर सो रही थी। आग लगने के कारण बच्ची बुरी तरह झुलस गई, जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका के पिता ताराचंद ने पुलिस में मर्ग दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आग लगने के कारणों की पड़ताल की जा रही है।

2.जलाये घास-फुस की राख में मिला अवैध हथियार, पुलिस जुटी जांच में

खाजूवाला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार बरामद किया है। साथ ही अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार 19 जनवरी को रेंज आईजी ओमप्रकाश व एसपी कावेन्द्रसिहं सागर के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कैलाशसिहं सान्दुं के निकट सुपरविजन में अवैध हथियार व मादक पदार्थों की धरपकड़ के अभियान के तहत पुलिस थाना खाजूवाला के उप निरीक्षक सुरेश भादु को दौराने गश्त सूचना मिली कि एक चक 07 एस.एसएम सियासर चौगान में वीर तेजाजी फ्लोर मील एण्ड जनरल स्टोर के सामने सर्दी के मौसम में तपने के लिए घासफुस जलाने पर घासफुस में एक देशी कट्टा मिला है। जिस पर उक्त ईतिला की तस्दीक हेतु मय श्रवणराम हैंड कांस्टेबल बेगाराम कांस्टेबल राजेश कुमार आरटी के रवाना होकर ईतिला के मुताबिक मौका पर पहुंचा तो वीर तेजाजी फ्लोर मील एण्ड जनरल स्टोर के सामने सड़क के उत्तर दिशा में ताजा घास फुस जलाया हुआ है तथा जली हुई घास फुस की राख के अन्दर एक देशी कट्टेनुमा पड़ा है। जिस उक्त देशी कट्टा का निरीक्षण कर कब्जा पुलिस में लिया। अज्ञात मुल्जिम के विरुद्ध प्रकरण आम्र्स एक्ट में दर्ज कर तफ्तीश श्रवण कुमार सउनि द्वारा शुरू की गई। अज्ञात मुल्जिम के बारे में पता लगाने की कोशिश जारी है।

3.व्यापारी से मारपीट कर गल्ले से निकाल ले गए लाखों रुपए,

दुकान में घुसकर अधेड़ उम्र के व्यापारी के साथ मारपीट करने और दुकान के गल्ले से चार लाख बाईस हजार रूपये निकालने के मामले में एक दर्जन से अधिक आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जिले के कोलायत पुलिस थाना क्षेत्र के गडियाला निवासी मूलसिंह पुत्र गोपसिंह राजपूत ने रिपोर्ट दी की आरोपी कालूसिंह, शैतानसिंह, महेन्द्रसिंह, स्वरूपसिंह, भोमसिंह, छैलूसिंह, सवाईसिंह, मूलसिंह, शैतानसिंह, रूपसिंह ने 10-12 अन्य के साथ जबरन उसकी दुकान में घुसकर परिवादी के साथ गाली-गलौच व मारपीट की। आरोपियों ने दुकान के गल्ले से चार लाख बाईस हजार रूपये भी निकाले लिये। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रकरण में जांच कोलायत थाना के हैड कांस्टेबल लखपतसिंह को सौंपी गई है।

4.फर्जीवाड़ा कर उठाया लोन,मुकदमा दर्ज

बीकानेर। सोने के नाम पर लोन उठाकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। मामला जेएनवीसी थाना क्षेत्र के महिला आईटीआई के पास 2 मार्च 2024 का है। इस सम्बंध में एयु स्मॉल फाइनेंस लिमिटेड बैंक के प्रतिनिधि नेपाल सिंह ने गौरीशंकर सोनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि आरोपित ने अशुद्ध सोने को शुद्ध बताया। जिसके बाद आरोपित ने सोने को शुद्ध बताते हुए बैंक से लोन उठा लिया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

5.नेशनल हाइवे पर हादसा, एक की मौके पर मौत

नेशनल हाइवे 11 स्थित रायसर के पास एक सड़क हादसा हुआ है। जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई और एक घायल हुआ है, जिससे पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार ट्रक और कार की भिड़ंत हुई है। हादसे में कार में सवार दो लोगों में से एक की मौके पर मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिससे पीबीएम में भर्ती करवाया गया है।

6.सीढ़ियों से गिरने से व्यक्ति की मौत

बीकानेर में एक व्यक्ति की सीढ़ियों से गिरने के कारण मौत हो गई। यह घटना 17 जनवरी को हुई, जिसमें घायल व्यक्ति का इलाज के दौरान निधन हो गया। मृतक के बेटे गणेश ने कोटगेट थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। प्रार्थी गणेश ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके पिता दीपचंद उर्फ दीपाराम 17 जनवरी को सीढ़ियों से गिर गए थे। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।पुलिस ने गणेश की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर लिया है।

7.ड्राइवर आया करंट की चपेट में और हो गयी मौत

पराली से भरे ट्रक में करंट के चलते ड्राइवर की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना लूणकरणसर के सुरनाणा गांव की है। जहां पर पराली से भरा हुआ ट्रक लेकर ड्राइवर जा रहा था। इसी दौरान तारों को हटाने के लिए ट्रक पर चढ़ा। इसी दौरान तारों से टकरा जाने से उसे करंट लग गया और मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची ओर जांच में जुटी है। शव को लूणकरणसर की मोर्चरी में रखवाया है। मृतक की पहचान सरदारशहर निवासी तोलाराम के रूप में हुई है।

8.हंसेरा हादसे को देख घबराई महिला की मौत पीबीएम में तोड़ा दम

हंसेरा ग्राम में राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार रात्रि हुए हादसे में एक तरफ गाड़ी में सवार चार लोगों की जान चली गई वहीं पास के घर में रहने वाले एक परिवार पर भी दुख का पहाड़ टूट पड़ा। हादसे के शोर और हाहाकार को सुनकर हंसेरा गांव की एक महिला सुमन अपने घर से दौड़कर बाहर आई और सड़क पर हताहत शव और घायलों को देखकर बुरी तरह घबरा गई।

हादसा देख बिगड़ी थी तबीयत

वो घटना स्थल पर आ गई थी, जहां से परिजन उसे घर लेकर गए और उसकी तबीयत खराब होने लगी। तब बीकानेर पीबीएम ले गए। देर रात वहां उसने दम तोड़ दिया। महिला का गांव में गमगीन माहौल में रविवार को अंतिम संस्कार किया गया। मृतक सुमन पत्नी श्यामलाल शर्मा निवासी हंसेरा है जिसकी उम्र महज 35 वर्ष की थी। उसकी दो पुत्री और एक पुत्र कुल तीन संतान हैं। पति मजदूरी करते हैं। पुत्र सुर्य प्रकाश उम्र 12वीं शास्त्री शिक्षा विद्यार्थी है और अभी कुम्भ मेले में गया हुआ है।

अपनों के हताहत होने का भय

ग्रामीण बताते हैं कि शाम के समय घर के सदस्य गांव से घर में आते हैं। उसी समय ये हादसा हुआ था। ऐसे में उसे अंदेशा था कि कहीं उसी के परिजन तो इस हादसे के शिकार नहीं हो गए। वो दौड़कर घटना स्थल पर पहुंच गई। उसने वहां युवकों को मृत व घायल अवस्था में देखा तो उसे भारी घबराहट हो गई। तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया। समझाया भी गया कि उनके परिवार के सभी सुरक्षित है लेकिन भय के चलते उसकी तबीयत बिगड़ती चली गई।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!