सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- (सवांददाता ब्यूरो चीफ)
आज रविवार को प्रजापति समाज मोमासर द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अशोक बोबरवाल (प्रजापति हीरोज के प्रदेश अध्यक्ष)व विशिष्ट अतिथि रमेश बासनीवाल(प्रदेश उपाध्यक्ष कुम्हार कुमावत महासभा)रामस्वरूप बासनीवाल (merine chief engineer)नंदलाल बासनीवाल,किशनलाल सुवटा (रिटायर्ड आर्मी) आसुराम बोबरवाल (अध्यक्ष BPHO) रुपाराम,नेमीवाल,राजूराम,कल्डवाल,समेराराम,मोरवाल उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में राजकीय सेवा में नवचयनित,विशिष्ट क्षेत्र NEET,CA (राष्ट्रपति अवार्ड) में उपलब्धि प्राप्त व सत्र 2022-23 तथा 2023-24 में कक्षा 10 व 12 में श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि बोबरवाल ने समाज के समस्त वरिष्ठ बंधुओं मातृशक्ति व नवयुवकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि संगठित समाज व जाग्रत समाज ही विकास की आधारशिला है,शैक्षिक क्षेत्र में अग्रसर होकर समाज को अग्रिम पंक्ति में लाने की जिम्मेदारी नवयुवकों के ही कंधों पर है। विशिष्ट अतिथि रमेश व रामस्वरूप बासनीवाल ने सामाजिक एकता पर जोर देते हुए कहा कि अपना समाज न केवल सामाजिक व शैक्षिक क्षेत्र में उन्नति कर रहा है बल्कि राजनैतिक व प्रशासनिक क्षेत्र में भी श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहा है। किशनलाल सुवटा ने कहा कि शारीरिक क्षेत्र में फिट रहकर अधिकाधिक संख्या में सेना में भर्ती होकर समाज व देश का नाम रोशन करें। इस दौरान मंच संचालन पवन कुमार व बनवारी लाल ने किया इस अवसर पर नानकराम,भीखाराम,चेतनराम,रेवंतराम पूनमचंद,दिनेश,ओमप्रकाश,जगदीश,बनवारी लाल,समेराराम गोमदाराम,सोहनलाल,भागीरथ बजरंग राजूराम छगनलाल सीताराम,जगदीश,प्रहलाद रेवंतराम,मानाराम,भीखाराम,लालूराम डूंगरराम पीथाराम,बनवारी लाल,तोला राम,भंवराम,हुकमचंद मूलाराम,पवन कुमार,परमेश्वर सहित समस्त प्रजापति समाज के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहें।




















Leave a Reply