आप्टा -शिक्षकों ने किया कंबल वितरण
रिपोर्टर वसीउद्दीन आगरा
आगरा-आप्टा के द्वारा चलाई जा रही कृष्ण सुदामा योजना के तहत शिक्षकों ने सर्दी से बचाने के लिए राजा मंडी स्टेशन और एमजी रोड पर जरूरतमंद लोगों को कंबल का वितरण किया।

शनिवार को आगरा में अलग-अलग स्थानों पर जरूरतमंद लोगों को भोजन व कंबल वितरण । आप्टा संस्थापक व संयोजक डॉ सुनील उपाध्याय ने बताया कि सप्ताह में 2 दिन15 फरवरी तक संगठन द्वारा जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण कार्यक्रम जारी रहेगा जिसमें आप्टा से संबंधित 500 से अधिक शिक्षण संस्थानों का रहेगा सहयोग ।
उपस्थित रहे- संस्थापक व संयोजक डॉ सुनील उपाध्याय, अध्यक्ष डॉ मोहित दीक्षित कोषाध्यक्ष वैभव बंसल, डॉ दयाल, जितेंद्र सक्सेना, मोहित सिंह, हरीश गुप्ता, दीपक धनकनी, राजकुमार गुप्ता आदि















Leave a Reply