रुद्राक्ष गर्ल मोनालिसा ने छोड़ा महाकुंभ, बहनों ने बताई सच्चाई

प्रयागराज महाकुंभ में तो साधू – संतों की खूब चर्चा हो रही है, तो यहां रुद्राक्ष की माला बेचने आई इंदौर की एक लड़की की भी खूब चर्चा हुई। जिसकी आंखों की खूबसूरती और उसकी सादगी ने, हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। लेकिन आज ओ मीडिया,सोशल मीडिया से बचते हुए, प्रयागराज महाकुंभ से कहीं चली गई।
प्रयागराज महाकुंभ में अब तक करोड़ों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। आस्था की इस संगम स्थली ने तमाम लोगों के लिए रोजगार का अवसर भी पैदा किया है।
इसी रोजगार की तलाश में इंदौर की एक लड़की अपने पूरे परिवार के साथ रुद्राक्ष की माला बेचने के लिए महाकुंभ मेला क्षेत्र में आई।
लेकिन उसके काम से ज्यादा उसकी खूबसूरती, उसकी सादगी और नीली आंखों की चर्चा होने लगी।
देखते – देखते सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मोनालिसा ऐसी वायरल हुई कि, जो भी उसके आसपास से गुजरता वीडियो बनाने लगता। यहां तक कि लोग उसके साथ सेल्फी तक लेने लगे।बताया जा रहा है कि इससे काफी तंग आकर उसने (मोनालिसा) महाकुंभ ही छोड़ दिया।
अपनी खूबसूरत नीली आंखों के लिए चर्चा में आई मोनालिसा का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूबर वायरल हुआ।
कई यूट्यूबर्स रुद्राक्ष गर्ल मोनालिसा का इंटरव्यू तक लेने पहुंचने लगे।
मोनालिसा जहां भी दिखती थी लोग उसके साथ एक फोटो खिंचवाने के लिए बेताब रहते थे। पर लोगों की इस दीवानगी से तंग आ कर रुद्राक्ष गर्ल मोनालिसा ने महाकुंभ छोड़ दिया है।
मोनालिसा की दो बहनों ने बताया कि वह कहां चली गई:-
प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में मोनालिसा की दो बहनें अभी भी रुद्राक्ष,स्फटिक,पुखराज, मोती और मूंगा तथा पन्ना की मालाएं बेच रही हैं।
दोनों बहनों ने बातचीत में कहा कि हम इंदौर के पास महेश्वर के रहने वाले हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म और यूट्यूबर्स तथा अन्य लोग मोनालिसा के पीछे पड़े हुए थे। एक सेल्फी के लिए लोग उसके पीछे – पीछे दौड़ते थे, जिस वजह से वह (रुद्राक्ष गर्ल मोनालिसा) माला नहीं बेच पाती थी।
वह अपने पिता से बातचीत में रोने लगी, और बताई कि लोग मेरे साथ एक सेल्फी के लिए मेरे पीछे पड़े हुए हैं।
उसकी नीली आंखों के ऊपर वीडियो बहुत वायरल हो रहे हैं।
उसकी इस बात को सुनकर पिता जी बहुत परेशान हुए।
पिता जी ने कहा कि मोनालिसा तुम यहां मत रहो और घर चली जाओ। जब यह पूछा गया कि खूबसूरती की तारीफ में कोई बुराई नहीं है…?
तो इस पर मोनालिसा की बहनों ने कहा कि इसमें कोई बुराई नहीं है, लेकिन वह तो माला बेचने आई थी।लोग सेल्फी के लिए उसको माला बेचने नहीं देते थे, और वीडियो छुप – छुप के बनाते थे इसलिए वह अपने घर महेश्वर चली गई।
सत्यार्थ वेब न्यूज
शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”
प्रयागराज महाकुंभ
18/01/025

















Leave a Reply