कमलेश प्रताप सिंह सत्यार्थ न्यूज रिपोर्टर मैनपुरी की खास खबर
तमाम क्रियाऐ प्रतिक्रियाएं आने के बाद नगर पंचायत करहल की वर्षों बाद अब टूटी कुम्भकरणी नींद

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती की तारीख नजदीक देख नगर पंचायत चैयरमेन अब्दुल नईम व अधिशासी अधिकारी लेखराज भारतीय ने तमाम सभासदों के साथ सुभाष गेट पहुंच किया निरीक्षण
चैयरमेन अब्दुल नईम ने अधीनस्थ कर्मचारियों को दिये सुभाष गेट को जयंती से पहले खूबसूरत बनाने के दिये निर्देश
करहल के ऐतिहासिक स्मृति द्वार “सुभाष गेट” का शुरु हुआ रंगाई-पुताई कार्य /शनिवार को दोपहर मे सुभाष गेट पर पुट्टी से काम करते नजर आए पेन्टर कर्मचारी
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी की जयंती के दिन 23 जनवरी को बेहद खूबसूरत तिरंगा लाइटों तिरंगा झन्डा , नेताजी की प्रतिमा के बीच तिरंगा कलर में नजर आयेगा सुभाष गेट
बताते चलें कि करहल में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की स्मृति में बना सुभाष गेट वर्षों से बदहाल है आगामी 23 जनवरी की जयंती होने के चलते नगर के लोगों ने सुभाष गेट की बदहाली को दूर करने की मांग की थी करहल नगर बासियो की जनभावनाओं का ध्यान रखते हुए नगर पंचायत चैयरमेन अब्दुल नईम ने कार्ययोजना बनाकर 23 जनवरी से पहले आकर्षण बनाने की तैयारी की है
बहराहल नगरवासियों ने सुभाष गेट को लेकर चेयरमैन अब्दुल नईम द्वारा उठाए गए कदम को जायज़ ठहराया है


















Leave a Reply