लुट के लिए फायरिंग,एक बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़ कर धुना

महराजगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के परसा राजा और दरहटा गांव के बीच शुक्रवार की रात असलहा के बल पर बदमाशों ने सीएससी संचालक सहित दो अन्य दुकानदारों को लूटने का प्रयास किया।
लेकिन बैग छीनने में असफल बदमाशों ने फायरिंग झोंक दी।इस बीच बाइक सवार दो अन्य लोग पीछे से आ गए।असलहा से फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए।जिसमें एक बदमाश को ग्रामीणों ने साहस दिखा कर पकड़ लिया।पकड़े गए बदमाश की ग्रामीणों ने जमकर धुनाई कर दी।मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस,पकड़े गए बदमाश को कोतवाली ले गई।
जानकारीनुसार परसा राजा गांव निवासी शैलेन्द्र वर्मा सीएससी और अंगद गुप्ता का झनझनपुर चौराहे पर रेस्टोरेंट संचालित है।
शैलेन्द्र वर्मा और अंगद गुप्ता दोनों शुक्रवार की रात दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहे थे।शैलेन्द्र वर्मा के हाथ में एक बैग था।परसा राजा गांव के पास एक बाइक पर सवार दो बदमाश ओवरटेक कर शैलेन्द्र वर्मा और अंगद गुप्ता को रोक लिया।बदमाश असलहा के बल पर शैलेन्द्र वर्मा से बैग छीनने लगे।उसी समय एक ही बाइक पर सवार दो अन्य लोग और आ गए।संयोग से किसी और को आता देख बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग झोंक भागने लगे।
करीब पांच राउंड की फायरिंग के बाद दोनों दुकानदारों ने दो अन्य लोगों की मदद से एक बदमाश को धर दबोचा।दूसरा बदमाश बाइक लेकर रात के अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल रहा।लेकिन पकड़े गए बदमाश की ग्रामीणों ने खूब अच्छे से लात – जूतों से सेवा कर दी।
घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस के साथ पुलिस अधीक्षक श्री सोमेंद्र मीना ने घटना स्थल पर पहुंच कर एक – एक बिंदु की गहनता से जांच किए।पकड़े गए बदमाश को पुलिस कोतवाली ले कर चली गई।पकड़े गए बदमाश ने अपने साथ रखा असलहा को,पास के गेहूं के खेत में फेंक दिया।कोतवाली पुलिस फेंके गए असलहा को बरामद कर लिया है। दोनों बदमाश पनियरा थाना क्षेत्र के राजमंदिर गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।
सत्येंद्र कुमार राय:- कोतवाली प्रभारी ने बताया कि लुट के लिए फायरिंग हुई है।मामले की जांच की जा रही है।
सत्यार्थ वेब न्यूज
शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”
महराजगंज
















Leave a Reply