नेताओं में बंट गए BJP जिला अध्यक्षः 62 में से 47 पर हुए चुनाव, 16 चेहरे रिपीट, 31 नए चेहरों को मौका, 4 महिलाएं भी बनीं अध्यक्ष.
रिपोर्टर संदीप पांडे। रीवा

मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जिला अध्यक्षों की घोषणा के बाद सूची देखने में जिलाध्यक्ष नेताओं में बंट गए है। प्रदेश के 62 में से अब तक 47 जिला अध्यक्षों के चुनाव हुए हैं इनमें 16 चेहरे रिपीट हुए और 31 नए चेहरों को मौका मिला है। इनमें पहली बार चार महिलाओं को भी जिम्मेदारी दी गई है। क्षेत्रों के नेताओं ने अपने-अपने समर्थकों को जिलाध्यक्ष बनवाया है।

इस लिहाज से गुना, शिवपुरी, अशोकनगर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की चली है।जबलपुर, दमोह में मंत्री प्रहलाद पटेल के समर्थक जिलाध्यक्ष बने है। विदिशा में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मउगंज में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल की चली हैं। इसी तरह सागर शहर में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, सागर ग्रामीण गोपाल भार्गव की चली है। मुरैना, श्योपुर में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर की सहमति रही है। उनके मन पसंद के व्यक्ति को अध्यक्ष बनाया गया है। ग्वालियर शहर सहित बुंदेलखंड में वीडी शर्मा के समर्थकों को स्थान मिला। जिला अध्यक्षों की सूची में ओबीसी वर्ग के 16 जिलाध्यक्ष, ब्राहमण- 12, वैश्य- 6, क्षत्रिय- 5, दलित- 4, आदिवासी- 4 शामिल है।















Leave a Reply