विशेष संवाददाता पुनीत मरकाम भानुप्रतापपुर ✍️ ✍️ वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में स्कूली बच्चों का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति

भानुप्रतापपुर। ग्राम अमोडी अंतर्गत स्थित शासकीय उ. मा. वि.अमोडी, मा. शा. अमोडी, बालक आश्रम, प्राथमिक शाला अमोडी एवं पण्डरीपारा के बच्चों के दवारा प्रति वर्ष के भांति इस वर्ष भी सभी स्कूलों के शाला समिति के पदाधिकारियों एवं ग्रामीणों के सहयोग से सर्वप्रथम बौद्धिक प्रतियोगिता प्रश्नमंच का आयोजन किया गया
तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धन्नू राम देहारी गांव के पटेल, अध्यक्षता तामराज कावडे अध्यक्ष शाला समिति, विशेष अतिथि के रुप में उमेश पोटाई युवा नेता, सदा राम उसेण्डी अध्यक्ष शाला समिति, सनोती आचला, रौनू पोटाई, के. के. मण्डावी संकुल प्राचार्य अमोडी, बिनेश्वर बैध संकुल समन्वयक अमोडी,सनकू आचला, अर्जुन सलाम, विण्णु पोटाई थे कार्यक्रम के शुरुआत अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती के छायाचित्र पूजा अर्चना कर एवं बच्चों द्वारा स्वागत गीत के द्वारा किया गया उ. मा. शा अमोडी के तरफ से पाँच, मा. शा. अमोडी से पाँच, बालक आश्रम से दो प्राथमिक शाला अमोडी से पाँच एवं पण्डरीपारा से पाँच कार्यक्रम था सभी कार्यक्रमों को दर्शकों द्वारा पुरस्कार राशि नगद में दिया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधान पाठक अनिल दर्रो मा. शा.,व्याख्याता मुकेश उयके,धनेश महावीर, प्रमोद साहू, माधुरी ठाकुर, रीना सिदार,शिक्षक मनोज ध्रुव, अमृता कुंजाम, लखमू उयके, संतोष साहू, बालक आश्रम प्रधान अध्यापक हरिशंकर उयके, मनबहल जैन, संदीप दर्रो, पण्डारीपारा प्रधान पाठक बिनेश सूर्यवंशी, पूनम पूरामें, सुनील नेताम, शिवबत्ती उयके, कुंवर सिंह हुर्रा एवं समस्त ग्रामवासियों का सराहनीय योगदान रहा

















Leave a Reply