विशेष संवाददाता पुनीत मरकाम कांकेर प्रो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 11 जनवरी को ग्राम मुरडोगरी में: खेल उत्साह में डूबे ग्रामीण
कांकेर 11 जनवरी 2025 को विकासखंड कांकेर के अंतर्गत ग्राम पंचायत किरगोली के आश्रित ग्राम मुरडोगरी में एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता का आयोजन नेहरू युवा केंद्र द्वारा किया जाएगा, जिसमें ब्लॉक स्तर पर विजेता टीमों को प्रमाण पत्र, मेडल और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।
प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी महिला और पुरुष वर्ग में प्रो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। पुरुष वर्ग में कबड्डी, 100×4 रिले रेस, दौड़ और गोला फेंक जैसे खेलों की प्रतियोगिताएं होंगी, जबकि महिला वर्ग में रस्सी खींच, 100 मीटर दौड़ और तवा पेक जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इन सभी खेलों में विजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।
ग्राम मुरडोगरी के निवासी भोज मंण्डावी सहित सभी ग्रामवासी इस प्रतियोगिता को लेकर विशेष उत्साहित हैं। तैयारी में जुटे ग्रामीण अपने खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत करवा रहे हैं, ताकि वे प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर सकें। इस प्रतियोगिता के जरिए न सिर्फ खेल भावना को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि यह ग्रामवासियों को एकजुट करने का भी एक बेहतरीन अवसर प्रदान करेगा।
ग्रामीणों का मानना है कि इस तरह के आयोजन से युवाओं को अपने कौशल को दिखाने का मौका मिलेगा और पूरे क्षेत्र का नाम रोशन होगा। प्रतियोगिता को लेकर ग्राम मुरडोगरी में हर्षोल्लास का माहौल है और हर किसी की नजर अब 11 जनवरी पर है, जब यह खेल उत्सव एक नई ऊर्जा के साथ शुरू होगा।

















Leave a Reply