सुरज मंडावी कांकेर:- मानस आयोजन को लेकर बैठक रखी गई!
नगर नरहरपुर में हर वर्ष मानस महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाता है जिसे लेकर इस वर्ष भी आयोजन कराने के लिए नगर के शीतला माता मंदिर प्रांगण में बैठक आहूत की गई जिसमें नगर के वरिष्ठ जन व शीतला समिति के पदाधिकारी उपस्थित हुए जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर चर्चा की गई जिसमें 22 जनवरी को अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जी के मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूरे होने पर इस 22 जनवरी को नगर की मातृशक्तियो दा्रा नगर में भव्य कलश यात्रा एवं युवा संगठन द्वारा शोभायात्रा निकाला जाना तय किया गया वही 23 व 24 जनवरी को दो दिवसीय मानस महोत्सव का आयोजन करने का निर्णय उपस्थित वरिष्ठ जनों दा्रा लिया गया वही कार्यक्रम आयोजन व विभिन्न तैयारियों को लेकर मानस महोत्सव समिति का गठन किया गया तथा इस आयोजन को सफल बनाने सभी को ज़िम्मेदारी दी गई आज के इस बैठक में प्रमुख रूप से छेदू राम शोरी पंचू राम साहू मोहन कुंजाम आशा राम जूरी मुकेश संचेती लक्षमण शुक्ला सच्चू साहू लक्ष्मी नारायण साहू ओमेश सोनवंशी जसराज चोपड़ा गंधेशवर सिन्हा श्याम लाल साहू प्रकाश चक्रधारी प्रमोद निर्मलकर हेमंत साहू गौकरण नाग नारायण धु्व राम भरोसा कुलदीप राम प्रसाद विश्वकर्मा सुभाष गजेंद्र तीजू राम उईके आदि उपस्थित थे

















Leave a Reply