विशेष संवाददाता पुनीत मरकाम कांकेर उत्तर बस्तर कांकेर जिले के विभूतियों को सम्मानित किया गया…..
————————————————-
कांकेर एकता फाउंडेशन सामाजिक संघटना महाराष्ट्र के संस्थापक अध्यक्ष डॉ.जय संजय रामटेके द्वारा क्रिसमस के शुभ अवसर पर आनलाइन कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश के उत्तर बस्तर कांकेर जिले के तिजू राम बघेल शोध कर्ता व साहित्यकार अ.भा. सहित्याकर संघ प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ व परगना-सुरेवाही के साहित्य प्रभारी को साहित्य व समाजसेवी में उत्कृष्ट योगदान के लिए मानवता सम्मान- २०२४ से सम्मानित किया गया। मिथलेश उसेंडी व ललित बघेल को पत्रकारिता व समाजसेवी और हर वर्ग में अहम् भूमिका निभाई गई समाज हित करने के लिए मानवता सम्मान-२०२४ से सम्मानित किया गया । इस अवसर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं समाज सेवी व अन्य लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

















Leave a Reply