Advertisement

GPM जिले में पुल का निर्माण कार्य जुगाड़ से कराया जा रहा हैं, ठेकेदार और इंजीनियर कि मिलीभगत,

GPM जिले में पुल का निर्माण कार्य जुगाड़ से कराया जा रहा हैं, ठेकेदार और इंजीनियर कि मिलीभगत,

PWD ठेकेदारों कि मनमानी सर चढ़कर बोल रहा हैं, पूरा मामला अमरकंटक मुख्य मार्ग जलेश्वर कि है।

संवाददाता सूरज यादव

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में पुल का निर्माण कार्य जुगाड़ से कराया जा रहा हैं, बता दें जहां पुल का निर्माण कार्य कराया जा रहा हैं, वहां निर्माण कार्य स्थल के आस पास कहीं भी कोई सा भी सुचना पटल नहीं लगाया गया हैं, पुल निर्माण कार्य के दौरान पिचिंग के लिए साइज पत्थर (कि जगह) को लगाना छोड़कर जंगलों के पत्थरों का उपयोग किया जा रहा हैं, जो ज्यादा समय तक रुक नहीं पाएगा, वहीं इस विषय में मौके पर उपस्थित ठेकेदार के कर्मचारियों से बातचीत करने पर जानकारी मिली कि इन पत्थरों के ऊपर से ही कंक्रीट कर दिया जाएगा, वहीं देखा जाए तो पुल निर्माण कार्य में भारी मात्रा में अनियमितता बरती जा रही हैं, पूरा मामला बता दें गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के अंतिम छोर को मध्यप्रदेश के सीमा से जोड़ने वाली जलेश्वर मार्ग कि हैं, जहां PWD विभाग के ठेकेदारों के द्वारा मनमानी रवैया से पुल निर्माण कार्य को गुणवत्ताहीन तरीके से अंजाम दिया जा रहा हैं,

यह सड़क एक राज्य से दूसरे राज्य को जोड़ने के साथ साथ जीपीएम जिले के श्रद्धालुओं को मां नर्मदा के उदगम स्थल अमरकंटक दर्शन करने जाने के लिए एक मात्र सड़क हैं, खासतौर पे जलेश्वर मार्ग से होते हुऐ भारी मशक्कत के साथ वाहनों का गुजरना होता हैं, इन सभी गम्भीर मुद्दे को लेकर जिम्मेदार पीडब्ल्यूडी ईई नीतियां कुमारी ठाकुर से खास बातचीत करने पर पुल निर्माण कार्य मौका स्थल का निरीक्षण, जांच कर उचित कार्यवाही करने कि बात कहीं गई हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!