Advertisement

बीकानेर-जिला चुनाव प्रभारी जगतनारायण जोशी ने ली भाजपा संगठन पर्व 2024 की बैठक

सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़

श्रीडूंगरगढ़ । भारतीय जनता पार्टी कार्यालय श्रीडूंगरगढ़ में आज संगठन पर्व 2024 की मीटिंग हुई जिसमें भारत माता, पं.दीनदयाल उपाध्याय,डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माला अर्पित कर द्वीप प्रज्वलन करके मीटिंग की शुरुआत की इसके बाद श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने प्रवास कार्यक्रम में पधारे जिला चुनाव प्रभारी एवं जोधपुर से पूर्व जिलाध्यक्ष जगतनारायण जोशी तथा जोधपुर पूर्व ज़िला महामंत्री संजय दहिया को साफा तथा राजस्थान विश्वकर्मा कौ.वि. बोर्ड अध्यक्ष रामगोपाल सुथार ने शॉल पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया। मीटिंग में जिला चुनाव प्रभारी जगतनारायण जोशी ने पार्टी संगठन पर्व के बारे में बताते हुए आगामी संगठन गतिविधियों के बारे में सामूहिक और मण्डल वाइस व्यक्तिगत चर्चा की । विधायक ताराचंद सारस्वत ने कार्यकर्ताओं को रीढ़ की हड्डी बताते हुए पार्टी और संगठन के निर्देशन में कार्य करने की प्रेरणा दी । राजस्थान विश्वकर्मा कौशल बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार ने पार्टी को मजबूती से आगे बढ़ाने की बात कही भाजपा ज़िला चुनाव सह प्रभारी रामेश्वरलाल पारीक ने संगठन पर्व की गतिविधियों के बारे में बताया,जिला महामंत्री श्याम पंचारिया ने पार्टी के संगठन के बारे में जानकारी देते हुए श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के संगठन कार्य की तारीफ़ की तथा ज़िला उपाध्यक्ष शिव स्वामी ने पार्टी के संगठन को सर्वोपरि बताया। इस दौरान चेयरमैन मानमल शर्मा शहर मण्डल अध्यक्ष महावीर प्रजापत, देहात मंडल अध्यक्ष महेन्द्र सिंह तंवर, मोमासर मण्डल अध्यक्ष शिव जोशी,बापेऊ मण्डल अध्यक्ष गिरधारीलाल गोदारा,विधानसभा संयोजक लीलाधर बोथरा सहित पार्टी के चारों मण्डल के पदाधिकारी,जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्तागण शामिल हुए। मीटिंग का संचालन महामंत्री सुरेन्द्र चुरा ने किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!