सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव धीरदेसर चोटियान में शराब ठेका बन्द करने की मांग को लेकर इस कड़ाके की ठण्ड में भी 112वें दिन ग्रामीणों का धरना जारी है। गाँव के युवा,बुजुर्ग एवं बच्चे लम्बे समय से शांति पूर्वक शराब बन्दी की मांग की मांग को लेकर इस कड़ाके की ठण्ड में संघर्षरत है। सरकार एवं प्रशासन जनता की आवाज पर अब तक मौन है। आज धरने पर एडवोकेट श्याम सुंदर आर्य,तोलाराम चोटिया कुशलाराम मेघवाल,तेजाराम मेघवाल नोरंगलाल चोटिया बीरबलराम चोटिया,कानाराम,रामलाल राजकुमार कैलाश ओमप्रकाश,किशनलाल,मुन्नीराम किशन चोटिया उपस्थिति रहे।

















Leave a Reply