Advertisement

बीकानेर-गूगल पर ट्रेंड कर रही सुशीला,तेंदुलकर ने वीडियो शेयर कर जहीर खान को टैग किया, लिखा-एक्शन में जहीर की झलक, पढ़ें खबर देखें वीडियो

सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़

राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले की रहने वाली 12 साल की छात्रा सुशीला मीणा इन दिनों खूब चर्चा में है। क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर और जहीर खान जैसे नामी खिलाड़ी भी इनके फैन हो गए हैं। सचिन ने सरकारी स्कूल की ड्रेस में गेंदबाजी करती सुशीला का वीडियो शेयर किया और एक्शन को जहीर खान जैसा बताया। सचिन के पोस्ट के बाद अब राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने सुशीला मीना से वीडियो कॉल पर बात की और मिलने के लिए जयपुर बुलाया। खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी सुशीला के खेल की प्रशंसा की है।

सचिन तेंदुलकर ने पोस्ट किया था सुशीला का वीडियो

दरअसल,सचिन तेंदुलकर ने 20 दिसंबर को वीडियो पोस्ट पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को टैग किया और लिखा- ‘सहज, सरल और देखने में बहुत ही प्यारा। सुशीला मीना की गेंदबाजी में आपकी झलक दिखती है जहीर खान। क्या आपने भी इसे देखा? जहीर खान ने इसका जवाब दिया- आप बिल्कुल सही कह रहे हैं। मैं आपसे पूरी तरह सहमत हूं। उसका एक्शन बहुत सहज और प्रभावशाली है। वे पहले से ही बहुत आशाजनक दिख रही हैं।

दीया कुमारी ने फोन कर बातचीत की

सोशल मीडिया पर सुशीला की गेंदबाजी की चर्चा होने के बाद उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने फोन किया और सुशीला को बधाई दी। दीया कुमारी ने कहा- आप इतना अच्छा क्रिकेट खेलती हो। आपको पता है सचिन तेंदुलकर ने आपकी प्रशंसा की है। डिप्टी सीएम ने सुशीला से पूछा- आप जहां खेलते हो वहां ग्राउंड अच्छा है क्या? इस पर सुशीला ने कहा- नहीं। डिप्टी सीएम ने सुशीला को आश्वासन दिया कि मैदान को और सही करा देंगे।

मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने की प्रशंसा

खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी पोस्ट करते हुए लिखा- वाह! सुशीला बिटिया,आपकी अद्भुत गेंदबाजी,खेल के प्रति आपकी मेहनत देखकर बहुत प्रसन्नता हुई। खिलाडिय़ों के हुनर को और अधिक निखारने,आधुनिक खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए हम सभी प्रतिबद्ध हैं। राठौड़ ने पोस्ट में आगे लिखा- हम राजस्थान में खेल और खिलाडिय़ों की सुविधाओं व अवसर के विस्तार हेतु सम्मिलित रूप से निरंतर प्रयासरत हैं। मैं,आपके उज्ज्वल और स्वर्णिम भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं।

पांचवीं क्लास की छात्रा हैं सुशीला

प्रतापगढ़ जिले के धरियावद तहसील के रामेर तालाब गांव की रहने वाली सुशीला 5वीं क्लास की छात्रा है। वह तीन साल से क्रिकेट की प्रैक्टिस कर रही है। पहले खाली दीवार या किसी पत्थर को निशाना बनाकर गेंदबाजी करती थी, लेकिन अब वह इस खेल में इतनी माहिर हो गई है कि उसके शिक्षकों ने उसकी मदद करते हुए उसे खेल सामग्री उपलब्ध करवाई है। सुशीला द्वारा गेंदबाजी करने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसको देख लोग यही बोल रहे कि यह लड़की आगे जाकर प्रदेश व देश का नाम जरूर रोशन करेगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!