विशेष संवाददाता पुनीत मरकाम भानुप्रतापपुर सयुक्त किसान संघ का कोरर में विशाल एक दिवसीय धरना प्रदर्शन सांकेतिक चक्काजाम
, भानुप्रतापपुर कोरर धान खरीदी केंद्रों में हो रही परेशानी कभी ऑपरेटरों की हड़ताल कभी सर्वर डाउन कभी बारदाना की कमी और एक मुश्त 31 सौ देने का वायदा पूरा नहीं होने के कारण और धान खरीदी की समय सीमा बढ़ाने की मांग तरानदुल और कुर्री या चिल्हाटीं में नया धान खरीदी केंद्र खोलने की मांग को लेकर कोरर परिक्षेत्र के आक्रोशित किसानों ने सयुक्त किसान संघ के तत्वाधान में आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर सांकेतिक चक्काजाम कर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपे*
*कार्यक्रम को संबोधित करते हुए किसान संघ के जिलाध्यक्ष केसरीचंद जैन बस्तर विकास प्राधिकरण के पूर्व सदस्य वीरेश ठाकुर जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत धुरु ने कहा कि यह आंदोलन किसी पार्टी या राजनैतिक नहीं है मगर किसानों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा सरकार इन मांगो को गंभीरता से पूरा करे आप से हमने 31सौ मांगा नहीं था आपने किसानों से वायदा किया उसे पूरा करो*
किसान संघ के सयुक्त सचिव वीरेंद्र कोरेटी किसान नेता लखमू कोसमा जोन कांग्रेस अध्यक्ष अकरम कुरैशी किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनाराम तेता ने कहा उठाव नहीं होने कभी टोकन नहीं कटने कभी राइस मिलरों की हड़ताल से धान खरीदी को जानबूझकर बार बार रोका जा रहा ताकि किसान 21क्विटल धान न बेच पाए मगर जब तक सरकार किसानों का पूरा धान खरीद नहीं लेती तब तक शांत नहीं बैठेंगे आगे और बड़ा आंदोलन करते रहेंगे
*कार्यक्रम को किसान संघ के मनेसीह कावड़े शुभलाल शोरी विजय नेताम अशोक सर्फे युवा किसान सौरभ ठाकुर शोएब अहमद बृज मंडावी निर्मला कांवडे हरवंश शिवना सुमन यदु ने भी संबोधित कर सरकार को नींद से जगाने का प्रयास किए
कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र कोरेटी ने किया
*इस अवसर पर ग्राम पटेल आशीष ठाकुर सक्रिय नेता गणेश सोनी शिवा शुक्ला हेमंत साहू युवा नेता कवल कुंजाम राघवेंद्र राजपूत प्रदीप ठाकुर (सरपंच सेलेगाव)प्रदीप ठाकुर (कोरर) दुर्गा प्रसाद कैमरों पुखराज कोसमा सुंदर कांगे धरम पाल ठाकुर अनील कावडे बिसाहू मरकाम देसी दर्री नरेंद्र गावड़े नारद नरेटी मंगल कोमरा मेश्वर दर्रों प्रदीप कोरेटी सुरेन्द्र टेकाम सुशांत राजपूत झगरू धनकर उमराव जुर्री ख़ेम साहू कार्तिक जैन राधे जैन सद्दाम खान पनकु कुमेटी बनसागर जुनाऊ गावड़े बीरबल कांगे प्रदीप उसेंडी राजकुमार कोरेटी बीरबल कोमरा शब्बीर खान(पत्रकार नई दुनिया)जयसिंह जैन धरम रावते आदि के साथ लगभग छेत्र के 350से400की संख्या में किसान उपस्थित थे