सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
विश्व हिंदू परिषद ने शनिवार सांय 6 बजे निजी स्कूलों के अध्यक्ष मनोज गुसाई को 25 दिसम्बर 2024 को क्रिसमस डे न मनाने व तुलसी माता दिसव के रूप में मनाने हेतु ज्ञापन दिया ज्ञापन के साथ तुलसी माता का पौधा भी भेंट किया, प्रखंड अध्यक्ष श्याम सुंदर जोशी ने बताया सभी निजी स्कूलों में सनातन धर्म के ही कार्यक्रम हो,सभी निजी स्कूलों के प्रधानचार्य से निवेदन किया 25 दिसम्बर को तुलसी माता दिवस के रूप मनाये,मंत्री दीपक जी सेठिया ने आये हुए निजी स्कूलों के प्रधानाचार्य का आभारवक्त किया,प्रधानाचार्य मनोज गुसाई राकेश पारीक,दुर्गा प्रसाद पालीवाल विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड गौरक्षा प्रमुख भीखाराम सुथार,नगर अध्यक्ष मनीष नोलखा प्रखंड उपाध्यक्ष अशोक नाई,प्रशासन प्रमुख फतेहसिंह जांगिड़ उपस्थित रहे